छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लूट का आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफत में, एंटी काइम एंड सायबर यूनिट टीम के सहयोग से आरोपी को किया गया गिरफतार..

बिलासपुर : दिनांक 10.04.2022 को रात्रि 22:00 बजे प्रार्थिया अपने भतीजे के स्कूटी में बैठकर वापस अपने घर जा रही थी बैग में मोबाईल नगदी 400रू एवं कागजात रखी हुई थी कि साइंस कॉलेज के सामने पहुंची थी जो अज्ञात आरोपी दूसरे के मोटरसायकल में लिफट मांगकर पीछे से आ रहा था जो झपट्टा मारकर प्रार्थिया का बेग लूट लिया और मोटरसायकल से कूदकर भाग गया। कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 394 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा है। जो एंटी काईम एवं सायबर यूनिट को साथ लेकर टीम मौके पर पहुंची जहाँ आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी शुभम श्रीवास पिता ज्ञानेश्वर श्रीवास उम्र 22 साल साकिन कस्तूरबा गांधी वार्ड क्रमांक 572 जगदीश मंदिर गृह फाटक जबलपुर थाना ओमनी म.प्र. हा.मु. देवनचाल चिंगराजपारा के कब्जे से लूटे गये नोकिया मोबाईल को बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफतार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हरिशचंद्र टाण्डेकर, सउनि रमेश ध्रुव तथा एंटी काईम एवं सायबर यूनिट के आरक्षक विवेक राय, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, संजीव जांगडे दीपक यादव की अहम भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!