छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लूट का आरोपी गिरफ्तार, घटना कर था फरार, अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

बिलासपुर :- प्रार्थी उमेश राम पिता मोती मोची, निवासी-खैरादौहार नौरोडाबाजार जिला पालमू झारखण्ड भारत का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 18/08/2022 को रात्रि करीबन 22.30 बजे ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AL 4705 एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AF 7864 का चालक दिलीप उरांव एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AL 6010 का चालक कुलदीप उरांव तीनो ट्रेलर वाहन रायगढ से कोयला लोड कर लोखंउी बिलासपुर आ रहे थे कि तुर्काडीह ब्रिज के पास कार क्रमांक CG10BJ 4330 जिसमे आगे-पीछे पुलिस स्टीकर (लाल-नीला पटटी)लगा हुआ था जिससे तीन अज्ञात लडके आकर हाथ दिखाकर ट्रेलर को रोककर प्रार्थी से बिल्टी एवं 5000 रूपये का मांग करने लगे नही देने पर जबरदस्ती नीचे उतार कर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के शर्ट के सामने जेब मे रखे 21000 रूपये को एवं मेरे साथी ट्रेलर चालक से भी बिल्टी लूट कर भाग गये ।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए हालात से श्रीमान उ.म.नि. एवं व.पु.अ. महोदया श्रीमती पारुल माथुर को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया, जिस पर श्रीमान अ.पु.अ. शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन एवं उपनिरीक्षक थाना प्रभारी कोनी ओमप्रकाश सिह के कुशल नेतृत्व में विवेचना के दौरान घटनास्थल जाकर आसपास पता तलाश की जा रही थी, मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण आरोपी रमाकांत सिंह रिवर व्यू कालोनी के आसपास घुम रहा है, की सूचना पर हमराह स्टाफ के दबिश देकर घेराबंदी पर रमाकांत सिंह को पकड़कर थाना लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा लूटे गये बिल्टी की छायाप्रति एवं नगदी 1050 रुपये पेश किया, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी रमाकांत सिंह को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण का अन्य आरोपी सुरेन्द्र कुमार पटेल की पतासाजी की जा रही है ।

नाम आरोपी:-   रमाकांत सिंह पिता सुरेश सिंह, उम्र 43 वर्ष, सा.उस्लापुर, आसमा सिटी, मकान नं.-154, थाना सकरी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!