छत्तीसगढ़

बिलासपुर : मोबाईल लूटपाट के फरार आरोपी गिरफ्तार, सड़क किनारे बात करने वालो को बनाते थे शिकार मौज मस्ती के लिए देते थे लूट व चोरी की घटना को अंजाम

बिलासपुर :- दिनांक-19/07/2021 को प्रार्थिया अनुष्का कहार पिता शत्रुहन कहार, निवासी गणेश इन्क्लेव के पास, थाना कोनी, जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक घटना समय को यह अपने मोबाईल से अपने जीजा से बात कर रही थी कि उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की स्कूटी एक्टिवा में आये और इसे धक्का देकर इसके मोबाईल को लूट कर सरकण्डा की ओर भाग गये, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होंने से तत्काल श्री दीपक कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को सूचना दी गई, जिसके द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल संज्ञान मे लेकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिये जाने पर श्री उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), श्रीमती निमिषा पान्डेय, सीएसपी सरंकण्डा के मार्गदर्शन में रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर रोड में लगे सीसीटीव्ही कैमरो की सघन चेकिंग की गई तथा प्रार्थिया के बताये हुलिए के आधार पर थाना कोनी, सरकंडा तथा तालापारा के संदेहियो से पुछताछ की गई प्रकरण में एक आरोपी निखिल चौरसिया को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। राहूल साहू घटना दिनांक से अपने मोबाइल को बंद करके पुलिस से लुक छीप रहा था जिसका पुलिस मुखबीर लगाकर पतासाजी कर रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी राहूल साहू अपने काले रंग के एक्टीवा में सरकण्डा क्षेत्र में घुम रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही हमराह स्टाप के तत्काल जाकर बताए गए संभावित जगह के भागने वाले रास्ते पर घेराबंदी किया गया उसी समय राहूल साहू पुलिस को देखकर अपने एक्टीवा का रफ्तार और अधिक बढ़ाकर छोटे गली के रास्ते भागने लगा जिसे वहां पर आने जाने वाले लोगो से मदद लेकर दौड़ाकर पकड़ा गया। घटना के बारे में पुछताछ किया जो घटना को अपने साथी निखिल चौरसिया के साथ लूट करना कबूल किया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

आरोपी:- राहूल साहू पिता बदू साहू उम्र 19 वर्ष निवासी भक्त माताकर्मा चौक, चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) जप्ती वाहनः- घटना मे प्रयूक्त वाहन एक्टीवा क्रमांक CG10AQ5926

विशेष योगदान:– उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी कोनी, आर.आशीष राठौर, आर.मोहम्मद अली, आर.महादेव कुजुर, आर.मनीष जायसवाल, आर.संदीप दूबे,

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!