छत्तीसगढ़

बिलासपुर : बड़ी चोरी का खुलासा नगदी रकम 5.80 लाखों रुपए, ₹300000 से अधिक मूल्य के सोने चांदी के जेवर मे कुल 8.80 लाखों रुपए की शत-प्रतिशत मशरूका बरामद..

बिलासपुर : प्रार्थी विवेक गोयल पिता विजय कुमार गोयल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा वर्ल्ड तिफरा का थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 5-6.11.21 के मध्य रात्रि में नींद खुली तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है बेडरूम में रखी अलमारी खुली हुई है सामान बिखरा हुआ पड़ा है अलमारी को देखा तो अलमारी में रखे नकदी रकम ₹580000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है चोरी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमती स्नेहल साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहा घटना स्थल निरीक्षण पर ज्ञात हुआ नगदी 5.80 लाख रुपए एवं सोने के 02 नग कड़ा, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने की चैन पेंडेंट के साथ 01नग, सोने की कान का झुमका 02नग, चांदी की हटरी 01नग, चांदी की कटोरी 02नग, चांदी का गिलास 01नग कीमती ₹300000 से अधिक कुल जुमला 8.80 लाख रुपए चोरी हुए हैं आस पास बारीकी से सर्च किए जाने लगा इसी दौरान पास के ही सूने मकान में चोर छिपा हुआ था जो छत से कूदकर भागने लगा छत के उचाई से कूदने पर उसके कमर में गंभीर चोट आ गई थी जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया और उसके पास से चोरी के समस्त नगद रकम और गहने बरामद हुए मामले में चोरी गए संपत्ति को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही तथा चोर को अस्पताल भेजा गया है पूछताछ पर चोर ने बताया कि रामा वर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कॉलोनी है जहां से वह बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी के सुरक्षात्मक उपाय में भी कुछ कमियां दिखाई दी है जिस संबंध में कानूनी के प्रबंधक को पत्राचार कर सुरक्षात्मक उपाय को और सुदृढ़ बनाने को कहा जाएगा ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री फैजुल होदा शाह, सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक 96 देवमुन सिंह पुहूप, आरक्षक मिथिलेश सोनी, प्रदीप सोनी, प्रशांत सिंह की अहम भूमिका रही द्वारा पकड गया, आरोपियों से 06 लाख 50 हजार रु के…

थाना-रतनपुर अपराध क्र. 551/21

थाना-सकरी अपराध क्र. 490/21

जिला बिलासपुर धारा- 394,506,34 भादवि /25 आर्स एक्ट –

नाम आरोपीगण

जिला बिलासपुर धारा- 341,394,34 भादवि /25 आर्स एक्ट12सतीष साहू उर्फ महाकाल पिता- भुवन लाल साहू उम्र 42 वर्ष साकिन- ड्रीमसिटी कॉलोनी ई 15 खमतराई रोड, थाना सरकंडा बिलासपुर आकाश सूर्यवंशी उर्फ अक्का पिता- राजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष साकिन- प्रभात चौंक, चिंगराजपारा, थाना सरकंडा बिलासपुर जागेश्वर उर्फ गोलू श्रीवास पिता- संतोष श्रीवास उम्र 21 वर्ष साकिन- संजय नगर, सांई मंदिर के पास चॉटीडीह, थाना सरकंडा बिलार गणेश धुर्वे पिता- गेंदराम धुर्वे उम्र 21 वर्ष 34

साकिन- वृहस्पती चौंक चॉटीडीह, थाना सरकंडा जिला-बिलासपुर .

जप्त मसरूक

अपराध में प्रयुक्त वाहन कार आई 10 क्र. CG 10 AY 0992 02 नग धारदार तलवार 01 नग चाकू 02 नग मोबाईल घड़ी कपड़ा एवं कागजात नगदी रकम 5500रू. 06 लाख 50 हजार करीब । कुल कीमती

बिलासपुर : दिनांक 04.11.2021 की रात करीबन 02:00 बजे बिलासपुर से अपने ग्राम उमरमरा थाना-कोटा जा रहे, मुकेश राज , रूपेश कुमार गोंड को भैंसाझार के पास वाहन कार क्र. CG 10 AY 0992 सवार 04 अज्ञात युवकों द्वारा तलवार/चाकू दिखलाकर मारपीट कर नगदी रकम 8000रू. मोबाईल तथा अन्य सामान लूट लिये थे, उक्त मामले में प्रार्थी मुकेश राज की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्र. 551/21 धारा- 394,506,34 भादवि/25 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दिनांक 04.11. 2021 को सकरी थाना क्षेत्र में भी कार सवार अज्ञात युवकों द्वारा पिकअप वाहन को रोक कर नगदी रकम एवं मोबाईल की लूटपाट की गई थी, लूटपाट की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश दिये गये थे, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्री आशीष अरोरा की निर्देशन में थाना प्रभारी रतनपुर- हरविंदर सिंह द्वारा टीम गठित कर त्वरित पतासाजी कर आरोपियों को दिनांक 06.11.2021 को गिरफतार कर आरोपियों से थाना रतनपुर एवं थाना सकरी के अपराध में प्रयुक्त कार, 02 नग धारदार तलवार

चाकू , नगदी रकम, मोबाईल , घड़ी , कपड़ा एवं कागजात कुल कीमती 06 लाख 50 हजार रू. को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, गिरफ्तार आरोपियों में आकाश सूर्यवंशी पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी थाना सरकंडा का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी व मारपीट के कई मामले सरकंडा थाना में दर्ज है। दीवाली के एक दिन पूर्व ही कोई लूट के दो मामलों का 24 घंटे के अंदर पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफतार करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक-हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक- हेमंत सिंह , हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक रामलाल सोनवानी, बलवीर सिंह , दीपक मरावी का विशेष योगदान रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!