छत्तीसगढ़

बिलासपुर : पिता ही निकला पुत्र का हत्यारा, पी. एम. रिपोर्ट एनालिसिस एवं आरोपी के सीडीआर से मिला सुराग

बिलासपुर : थाना सकरी में दिनॉक अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ जिस पर मर्ग क 47/21 धारा 174 जाoफौ कायम कर जांच में मर्ग पंचनामा कार्यवाही, पी०एम रिपोर्ट व क्यूरी पर पाया गया कि मृतक जेक्स धृतलहरे उम्र 12 साल का घटना दिनांक 16.07.21 के 2.30 बजे के पूर्व 03 दिन से घर से गायब था जो दिनांक 16.07.21 को 10. 00 बजे करीब वापस घर आया। पानी पीकर पलंग में लेट गया जिसे कुछ देर में उठाने पर बेहोश था 108 में सिम्स में भर्ती कराने ले गये जहा डा0 द्वारा ब्राट डेड घोषित किया गया। पी एम रिपोर्ट पर मृतक के शरीर में आई बाहरी चोट एवं सिर में अंदरूनी गंभीर चोट से मृतक जेक्स को अज्ञात व्यक्ति द्वारा शरीर एवं सिर में अंदरूनी चोट पहुंचा कर हत्या करना अपराध धारा 302 भा0द0वि का घटित होना पाया जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दौरान विवेचना पी. एम. रिपोर्ट के अवलोकन करने से पाया गया कि मृतक जेक्स धृतलहर के पेट में अधपचा दाल चावल था, जब कि मृतक की माँ सीमा ने मर्ग जॉच में बताया था कि जैक्स पानी पीकर सो गया था खाना नही खाया था एवं मृतक के पिता शिवा धृतलहरे ने अपने कथन में बताया था कि वह दिनॉक घटना को दोपहर 01.30 बजे आटो चलाने घर से निकला था, जब कि सी डी आर अवलोकन पर पाया गया कि दिनॉक घटना समय को शिवा घर पर ही था, जो 16.17 बजे घर से निकला था। संदेही मृतक के पिता शिवा धृतलहरे को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं लोखण्डी रामघाट पारा थाना सकरी में अपने परिवार सहीत रहता हुँ, सवारी ऑटो चलाता हुँ, मेरे 02 लड़के व 01 लड़की है जो छोटा लड़का जेक्स धृतलहरे नशा करने का आदी था आय से भाग जाया करता था जिससे मै बहुत परेशान था,जो दिनांक 16.07021 के 03 दिन पुर्व भी घर से बिना किसी को बताये भाग गया था एवं दिनांक 16.07.21 को सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर दिखा जिसे बुलाने पर नदी की ओर भागने लगा तब मैने बड़े लड़के जेम्स को नदी के पास से पकड़ कर लाने को कहा,फिर जेम्स उसे पकड़ कर घर लाया तब मैने गुस्से से उसे खटिया में उसकी मम्मी की चुन्नी से हाथ, उस्लापुर स्टेशन चला गया तभी थोड़ी देर बाद मेरा बड़ा लड़का जेम्स कॉल कर बताया कि जेक्स बेहोश पैर बांध कर बांस के डण्डा से मारा हुँ, फिर मै ऑटो लेकर गया है कुछ बात नही कर रहा है,तब मै हड़बड़ाकर घर आ रहा था तो रास्ते में मेरा भी एक्सीडेंट हो गया,फिर मुझे आस पास के लोगो ने सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया एवं मेरा लड़का जेक्स को भी 108 सिम्स अस्पताल लाये थे जिसकी मृत्यु होना बताये, घटना में प्रयुक्त बांस के डण्डा एवं हाथ पैर बांधने प्रयोग किया गया चुन्नी को आरोपी द्वारा पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में घटना स्थल निरीक्षण, मेमोरेण्डम कथन, गवाहों का कथन, जप्ती के आधार आरोपी शिवा धृतलहरे के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिन घर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. प्रसाद सिन्हा, उनि एस.बी.एस. परिहार, प्र.आर. राजेश्वर क्षत्री, अशोक कश्यप, आरक्षक जय साहू, अभिजीत डाहिरे, मालिकराम साहू, सानंद तिग्गा की विशेष भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!