छत्तीसगढ़

बिलासपुर : नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे..

बिलासपुर : प्रार्थिया श्रीमति स्वाति पाण्डेय पति सौरभ तिवारी निवासी कपिल नगर सरकण्डा ने दिनांक 10.09.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके भाई ऋषभ का परिचय संतोष श्रीवास नामक व्यक्ति से जिला अस्पताल बिलासपुर में हुआ था, जिसने चर्चा दौरान नीरज लाल द्वारा आई.टी.आई. कोनी में नौकरी लगवा देने की बात बताने पर संतोष श्रीवास के माध्यम से जून 2018 में नीरज लाल के निवास स्थान गीतांजली सिटी फेस-2 में नौकरी लगाने के नाम पर 3,00,000 / – रू. नगद दिये उसके बाद नीरज लाल द्वारा भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली का नौकरी के लिये प्रमाण पत्र दिया और बताया कि जे. डी. ऑफिस तृतीय मंजिल कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में स्थाई रूप से तृतीय श्रेणी कलर्क के पद पर आपकी नियुक्ति हो गई तब जे. डी. आफिस पहुंचकर नौकरी के संबंध में पता लगाई तो पता चला कि नीरज लाल द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 3,00,000/- रू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किया है,

प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर आरोपी की पतासाजी विवेचना में लिया गया, आरोपी रिपोर्ट बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जिस पर आरोपी नागपुर महाराष्ट्र एवं धमतरी छ.ग. में आना-जाना कर लूक छिप रहा है, आरोपी नीरज लाल पिता जूलियस लाल उम्र 36 वर्ष निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को धमतरी से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!