छत्तीसगढ़

बिलासपुर : नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, शिवरीनारायन, पामगढ, मस्तूरी से पीछा कर रेड करके बरामद किया, बिलासपुर, मुंगेली शहर व देहात क्षेत्रो में खपाने की थीं तैयारी

बिलासपुर : कल ही नशीली दवाओं के विरुद्ध कारगर बड़ी कार्यवाही के बाद अब civillines पुलिस ने अवैध गांजा का व्यापार ऑर्डसा से लाकर खपाने वालों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रखी है. ऑर्डसा से लाते हुए गांजा डीलर रंगे हाथ पकड़े गए शिवरीनारायन,पामगढ, मस्तूरी से पीछा कर रेड करके बरामद किया डिजायर कार cg10ar 5431 अवैध गांजा 71 kg सहित जप्त

एक दिन पूर्व ही सिविललाइन पुलिस ने 300 ampule nitrogesik नशीली दवाओं के प्रकरण में नशीली दवा बिक्री करने वाले एक बड़े आरोपी के विरुद्ध भी ndps act के तहत कारगर कार्यवाही की थीं, व एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था…

पूछताछ में आरोपिओ से कार जप्त कि गई है, उसके बारे में पतासाजी करने पर खुलासा हुआ कि इसका कार मालिक चंद्रप्रकाश कौशिक पहले ही गांजा के ही अन्य मामले में जेल में है.उसके जीजा खिलेश्वर भी जेल में है.

जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा कि डिलीवरी करने के लिए विभिन्न स्थानों में जाना था उसके पहले ही ऑरॉपीओ तक पोलिस पहुंच गई.

दोनों आरोपिओ से पूछताछ के आधार पर अवैध गांजा की डिलीवरी कराने वाली महिला को भी आरोपी बनाया गया है. जिसकी पतासाजी जारी है.

आरोपी

1. आकाश निर्मलकर पिता बहादुर 22 साल शांतिनगर मंगला ठेठाडबरी 2. जगतराम धुरी पिता बहोरिक धुरी 32 साल धुरिपारा मंगला

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!