छत्तीसगढ़

बिलासपुर : एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही, 60,000 रु. के गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर : तोरवा पुलिस द्वारा मुखबीर सक्रिय किया गया था । जहां मुखबीर से सूचना मिला कि बिलासपुर रेल्वे स्टेशन तोरवा पम्प हाउस क्र. 3 बी के सामने 02 ब्यक्ति अपने पास मोटर सायकल में रखे बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने के लिये ग्राहक का तलास कर रहे हैं, कि सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर हमराह स्टाफ के देवरीखुर्द बुटापारा के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार उक्त आरोपियों को पकड़ा गया

जिसके कब्जे से कुल 5.830 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 60,000 हजार रुपये एवं 01 मोटर सायकल व 01 मोबाईल जुमला किमती 148500रु. जप्त कर धारा- 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू एवं सउनि.विदेशी साहू आरक्षक-उदय पाटले, लक्ष्मी कश्यप सायबर सेल से उप

नाम आरोपीः 1. विनोद वर्मा पिता रज्जू वर्मा उम्र- 25 वर्ष निवासी- गनियारी वर्मा मुहल्ला, थाना- कोटा जिला- बिलासपुर छ.ग. 2. कुनानू उर्फ नानू वर्मा पिता लेखराम वर्मा उम्र- 25 वर्ष निवासी- गनियारी वर्मा मुहल्ला, थाना- कोटा जिला- बिलासपुर छ.ग.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!