छत्तीसगढ़

बिलासपुर आनलाइन ठगी से बचना: बिलजी विभाग से बात करने का झांसा देकर एनीडेस्क टीम व्यूअर एप डाउनलोड करवा कर फ्रॉड..

बिलासपुर : विगत दिनों से देखने मे आ रहा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बिलजी विभाग से बात करने का झांसा देकर any desk app, team vieuer app डाऊनलोड करवा कर फ्रॉड कर रहे है, जिसके संबंध में बिलासपुर पुलिस द्वारा पूर्व में संचार के विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाकर चेतावनी जारी की गई थी,

फिर भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रकरणों में कमी नही आ रही है।।

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में एस.सी.सी.यु. बिलासपुर एवं जिले के थाने द्वारा शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही कर कुल 722 शिकायत जो इस वर्ष जो इस वर्ष प्राप्त हुई जिसमें पीड़ितों ने लाखो रुपये की राशि धोखाधड़ी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर साइबर पोर्टल एवं अन्य माध्यम से बैंक से संपर्क कर धोखाधड़ी राशि 2619835 ₹ संबंधित पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई गई है साथ ही करीब 101 मामलो में धोखाधड़ी राशि 1219885 ₹ की राशि जो करीब 20 बैंक में होल्ड है, जो क़ानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर संबंधित पीड़ित को वापस लौटाई जावेगी।

इस प्रकार करीब 38,39,720 ₹ धोखाधड़ी की राशि संबंधित पीड़ित को वापस दिलाई गई है।

● नया पारा सिरगिट्टी निवासी नागेंद्र सिंह जिनकी कमाई के 45 हजार रूपये ओन लाइन फ्रॉड हुए थे जिसमें से 38 हजार रुपए पीड़ित को वापस कराया गया।

● तोरवा निवासी निधि गुप्ता जिससे 70 हजार की फ्रॉड हुआ था जिसे 69999 की राशि वापस कराई गई।

● तोरवा निवासी प्रदीप राय से 2 लाख 70 हजार ककी राशि फ्रॉड हुआ था जिसका सम्पूर्ण राशि वापस कराई गई थी।

● इसी प्रकार वर्तमान में सरकंडा निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव से बीजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर कुल 6 लाख की राशि फ्रॉड की गईं जो सम्पूर्ण राशि वॉलेट में होल्ड कराई गई है।

Online fraud से बचने अंजान वगक्ति से कोई भी लेनदेन एवं बातचीत नही कर के एवं डेटा शेयर नही करने की सलाह दी जाती है।।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!