छत्तीसगढ़

बिलासपुर : आई पी एल सट्टा खेलाते 03 गिरफ्तार, 03 नग मोबाईल, 01 लैपटाप एवं 15000 रूपये नकद जप्त..

बिलासपुर में आई पी एल सट्टा पर रोक लगाने एवं सटांरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनांक 22. कुछ लोग दिल्ली 05.2022 के शाम करीब 18:00 बजे सूचना मिली कि राजकिशोर नगर ओकार भवन के आंगन में एवं मुबई के मध्य चल रहे आईपीएल मैच के दौरान हारजीत का दांव लगाकर सटटा खेला रहे हैं जिसकी सूचना पर हमराह क्राइम ब्रांच प्रभारी हरविन्दर सिंह प्र0 आर0 36 पहुपराम आर0 277 बलबीर सिंह, 1023 संजीव जांगडे, 33 गोविंद सिंह,718 दीपक उपाध्याय एवं थाना प्रभारी सरकण्डा हरीश ताण्डेकर के दिशा निर्देश पर थाना सरकण्डा के सउनि देवेन्द्र तिवारी, प्र. आर. 146 हरनारायण पाठक के साथ रेड किये गवाहान विनय कुजुर एवं संदीप भगत को 160 जा0फौ0 का नोटिस देकर साथ लिया ओकार भवन के आंगन में 1- अखिलेश भगत पिता रामधनी भगत उम्र 30 साल सा0 ओकार भवन राजकिशोर नगर के पास से एक काले रंग का मोबाईल रियल मी कंपनी का जिसमें एक नग ऐयरटेल का सीम लगा हुआ जिसमें नंबर 7415919799 तथा एक इनोवा कंपनी का लैपटॉप नगदी रकम 5000 रू 2- समीर तिग्गा पिता जयमस तिग्गा उम्र 27 साल सा0 राजकिशोर नगर सरकंडा के कब्जे से एक लाल रंग का ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें सीम नंबर 9131607491 एवं एक सफेद कागज में लिखा हुआ सटटा पटटी एक सफेद रंग का पेन तथा 5000 रू नगदी 3- चेतन राठौर पिता कमलेश राठौर उम्र 27 साल सा0 ओकार भवन सरकंडा के कब्जे से एक सफेद रंग का कागज में लिखा हुआ सटटा पटटी एवं काले रंग का पेन तथा एक नीले रंग का मोबाईल नगदी रकम 5000 रू कुल जुमला तीन नग मोबाईल एक लैपटाप तथा 15000 रू नगदी मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध सदर की धारा 4 क जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर अपराध जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!