छत्तीसगढ़

बिना कागजात दो ट्रक में अवैध कोयला परिवहन करते जप्त चोरी की आशंका पर कार्यवाही…

बिलासपुर/ रतनपुर : दिनांक 17:03 2023 के मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ पाली रोड से दो ट्रक में चोरी का कोयला भरा हुआ है जो बिलासपुर की ओर जा रही है सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा चोरी के कोयला होने के संदेह पर तत्काल थाना पेट्रोलिंग पार्टी रवाना किया ग्राम जाली के पास पुल नीचे मुखबिर के बताए अनुसार दो ट्रक cg 04 jc 5489 और cg 07 ca 3984 को घेराबंदी कर रुकवा कर पूछताछ किया पूछताछ पर ट्रक ड्राइवर के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा ट्रक में लोड माल के संबंध में पूछताछ पर गोलमोल जवाब देने पर ट्रक डाला को देखा गया

जिसमें कोयला भरा हुआ था जिस संबंध में ड्राइवर से कोयला परिवहन करने का कागजात पेश करने कहा गया जो मौके पर कोई कागजात कोयला लोडिंग अथवा परिवहन के संबंध में पेश नहीं किया ट्रक में भरा कोयले का वजन कराया गया जो पृथक पृथक कुल 40380 किलोग्राम कोयला भरा हुआ था उक्त दोनों ड्राइवर चालकों का कृत्य चोरी का कोयला खपाने के संदेह पर तथा कोयला के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर धारा 41(1-4)/ 379 ipc का कार्यवाही कर दोनों ट्रक चालकों को रिमांड पर माननीय कोर्ट में पेश किया गया है कोयला किसका है,इस संबंध में माल मालिक का पतासाजी किया जा रहा है

गिरफ्तार आरोपी : 1. गोलू यादव पिता छन्नूलाल यादव उम्र 35 साल पता अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 2. विक्की ध्रुव पिता अरुण धरु उम्र 32 साल पता बरगव। थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जप्त मशरूका : 2 नग ट्रक में भरा कोयला वजन लगभग 40380 किलोग्राम कोयला

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!