छत्तीसगढ़

बालोद : एंगल चोरी के आरोपी गिरफ्तार 12 नग लोहे का एंगल कीमती 1680 रूपये का बरामद…

बालोद : घटना थाना गुण्डरदेही क्षेत्र की है। प्रार्थी हेमशंकर साहू पिता अशोक साहू उम्र 36 वर्ष सा0 चंदनबिरही थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद छ0ग0 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के मलखम राम साहू का खेत जो नवागांव खार में स्थित है। जिसे अधिया में लेकर खेती किसानी करता हूं। खेत की सुरक्षा के लिए लोहे के एंगल मे तार लगा था जो एंगल से नीचे गिर गया है। दिनांक 10.09.2021 को खेत गया तो लोहे एंगल लगा हुआ था, दिनांक 11.09.2021 को सुबह 07 बजे खेत में खाद सिचांई करने गया तो देखा मेड पार में लगे 12 नग लोहे का एंगल कीमती करीबन 1680 रूपये नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान संदेही 1.अजय बारले पिता सोहित बारले उम्र 24 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 10 नवागांव, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद छ0ग0 2.सुनिल कुमार जांगडे पिता अंजोर सिंह जांगड़े उम्र 19 वर्ष सा0 नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 3.जोगेंद्र चंदेल पिता कृपाल सिंह चंदेल, उम्र 19 वर्ष सा0 नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 4.हरीश कुमार डहरे पिता संतोष कुमार डहरे उम्र 19 वर्ष सा0 नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 5.अनिकेत कुमार मांडले पिता कार्तिक राम मांडले उम्र 19 वर्ष सा0 नवागांव, थाना गुण्डरदेही जिला बालोद से पूछताछ किया जो बताये कि हम सभी एक राय होकर चोरी का प्लान बनाये और मलखम साहू के खेत मे लगे लोहे के एंगल को निकालकर अपने सायकल मे रखकर पैदल ले जाकर ग्राम नवागांव खार के नाला मे छिपा देना बताये। आरोपीगण से चोरी गये 12 नग लोहे का एंगल किमती 1680 रूपया को बारामद किया गया है। आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को आज दिनांक 11.09.21 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर.पोर्ते व उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे आरोपी पतासाजी वजाप्ता शुमार मे थाना गुण्डरदेही प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव, स उ नि पी आर साहू, आरक्षक राकेश सलाम, टोकेश्वर देवांगन, चेतन यादव, वरूण कुर्रे, सुरेश चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी:-

1.अजय बारले पिता सोहित बारले उम्र 24 वर्ष

2.सुनिल कुमार जांगडे पिता अंजोर सिंह जांगड़े उम्र 19 वर्ष

3.जोगेंद्र चंदेल पिता कृपाल सिंह चंदेल, उम्र 19 वर्ष

4.हरीश कुमार डहरे पिता संतोष कुमार डहरे उम्र 19 वर्ष

5.अनिकेत कुमार मांडले पिता कार्तिक राम मांडले उम्र 19 वर्ष

सभी साकिनान नवागांव, थाना गुण्डरदेही

जप्ती- 12 नग लोहे का एंगल कीमती 1680 रूपये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!