छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार :- थाना सुहेला दीगर राज्य गोवा में निर्मित शराब सिर्फ अरूणाचल प्रदेश राज्य के लिये बिक्री हेतु थाना क्षेत्र में अवैध बिक्री हेतु खपाने तस्करी करते 01 आरोपी गिरफतार….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बलौदाबाजार भाटापारा :- पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला द्वारा होली त्यौहार के पूर्व थाना क्षेत्र के दिगर जिलों से लगे सरहदी ग्रामों एवं थाना के अंतिम छोर में बसे ग्रामों में अवैध शराब बिक्री कर्ताओ एवं दिगर राज्य से छ.ग राज्य में बिक्री हेतु अवैध शराब तस्करों पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के. बी. द्विवेदी के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी हरीश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 26-03-2021 के रात्रि में करीबन 04:30 बजे मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम मोहरा तरफ से एक सफेद रंग के टाटा सुमो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब ग्राम साराडीह, रेगाडीह, पत्थरचुवा की ओर जा रहा है।

कि सूचना पर भालुकोना चितावर धाम मंदिर के पास उक्त टाटा सूमो वाहन को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें वाहन का चालक मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं वाहन में बैठे आरोपी गनपत निषाद पिता सुंदरलाल निषाद उम्र 35 साल साकिन कैंप नं-1 वार्ड नंबर 20 रोड नं-18 थाना छावनी जिला दुर्ग के कब्जे से वाहन में रखे 39 पेटी न्यू गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 1872 पाव मात्रा 336.96 बल्क लीटर शराब जुमला कीमती 224,640 रूपये , तथा शराब तस्करी में उपयोग टाटा सूमो वाहन क्रमांक CG 04 B 2276 कीमती 40,000रूपये एवं मोबाईल गैलेक्सी कीमती 10,000रू जप्त कर आरोपी गनपत निषाद , मौके से फरार वाहन चालक हीरासिंह निवासी शांति नगर दुर्ग, एवं टाटा सूमो वाहन के मालिक के विरूध्द धारा 34 (2),36 आबकारी ACT के तहत पंजीबध्द कर गिरफतार आरेापी गनपत निषाद को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!