छत्तीसगढ़

पीडीएस गोदाम कछार से चावल, शक्कर, चना चोरी करने वाले 04 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े…

पीडीएस दुकान संचालक/विक्रेता खेमासागर यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम पंचायत कछार ने दिनांक 08.03.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 07.03.2023 को प्रतिदिन की भांति हितग्राहियों को पी.डी.एस. का राशन वितरण कर करीब 03 बजे दुकान में ताला लगाकर चला गया था, दूसरे दिन दिनांक 08.03.2023 को प्रातः दुकान आकर देखा तो दुकान का शटर में लगा ताला टुटा हुआ था, दुकान के बाहर चावल बिखरा हुआ था एवं अंदर जाकर मिलान कर देखने पर दुकान में रखा 102 बोरी चावल, 08 बोरी शक्कर तथा 25 बोरी चना कुल कीमती 77500 रू. को रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान पता चला कि चैकी लटोरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर छ.ग. के अप.क्र. 46/23 एवं 61/23 धारा 457, 380, 411, 34 भा.द.वि. में पकड़े गये आरोपीगण चंद्रभान यादव, प्रफुल्ल एक्का, लक्ष्मीनारायण यादव एवं कैलाश अग्रवाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पीडीएस दुकान कछार में उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान शतप्रतिशत 102 बोरी चावल, 08 बोरी शक्कर तथा 25 बोरी चना कुल कीमती 77500 रू. को जप्त किया गया। आरोपीगण 1- चंद्रभान यादव उम्र 19 साल निवासी लुड़ेग थाना पत्थलगांव, 2-प्रफुल्ल एक्का उम्र 22 साल निवासी तुरबाआमा थाना पत्थलगांव, 3-लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 29 साल निवासी लुड़ेग एवं 4-कैलाश अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी चिकनीपानी थाना बागबहार* को दिनांक 15.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सूरजपुर भेजा गया है।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!