छत्तीसगढ़

पांच वर्षीय आदिवासी बच्चें के फर्राटेदार जवाब से गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल हुए गदगद, बच्चे के सायकल की फटी टायर को देख द्रवित होकर नया सायकल मंगाकर बच्चों को भेंट किए…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एंव पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल विेशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचे थे इस दौरान ग्राम के निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चें गांव के गलियो में खेलते नजर आए जिन्हे बुलाकर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बच्चों के अनेक रोचक कहानिया बताई और उन्हे पुलिस के बारे में जानकारी दिये, साथ ही बच्चों से कई सवाल पुछे गये, कई बच्चों ने सवालो का बहुत ही अच्छा जवाब दिया, जिससे खुश होकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एंव कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बच्चो को पुरस्कार बांटे ग्राम कुल्हाडीघाट के ही कुबेर मरकाम पिता गंगाराम मरकाम उम्र पांच वर्ष के बच्चें से जब पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सवाल पुछे तो उन्होने बगैर डरे कई सवालों के जवाब देते गये,

इससे पुलिस अधीक्षक खुश होकर बच्चें के उत्साहवर्धन के लिए तत्काल नया सायकल मंगवाकर बच्चें को अपने तरफ से प्रदान किया नया सायकल पाकर कुबेर मरकाम खुशी से झुम उठा गांव के अन्य बच्चों ने भी पुलिस अधीक्षक से कहा कि हम लोग घर में अच्छा पढाई करेंगे और जब भी आप कुल्हाडीघाट आयेगे तो आपके सभी प्रश्नों का हम लोग जवाब देंगे, इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एंव कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे खेलकूद के साथ पढाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही, इस मौके पर एसडीएम सूरज कुमार साहू व सरपंच धनमोतिन सोरी थाना प्रभारी सत्येंन्द श्याम व जनप्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!