छत्तीसगढ़

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से 35 लाख से भी अधिक रूपये की ठगी करने वाली R.C.D.S.P कपंनी के चार डायरेक्टरो की गिरफ्तारी..

रायपुर : – इस प्रकार है कि दिनांक 06.01.2021 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आर सी डी एस पी कंपनी आफिस भाठागांव रोड शानि मंदिर के पास केकपंनी के नाम पर बने संयुक्त खातो एंव चारो आरोपी ड्रायरेक्टरो के सभी बैंक खातो की जानकारी बैंको से ली जा रही लिये विभिन्न नियुक्ती सम्बधी वेबसाईड नोटिफिकेशन मे RCDSP कपंनी की ओर से ब्लाक फिल्ड आफिसर , कम्प्युटर टीचर , डिस्टीक आफिसर , के पद का वैकेन्सी निकाला गया दिये गये लिंक मे जाकर सभी युवक एंव युवतियो ने नौकरी हेतु फार्म भरा जिसमे फार्म भरने के बाद सभी फार्म भरे गये युवक एंव युवतियो RCDSPकम्पनी द्धारा बनाये गये.

उक्त फर्म द्वारा आफिस रायपुरा चौक के पास अविरल कॉम्पलेक्स मे साक्षात्कार के लिये बुलाया जाता था जहां पर उन्हे बैसिक स्कील कम्प्पुटर शिक्षा से सम्बधीत जानकारी दिया जाता तथा उन्हे कहा जाता था कि आपको इस कपंनी के माध्यम से एक कम्प्युटर सेंटर ओपन कर दिया जायेगा आपको सभी जिलो मे जाकर वहां के ग्रामीण ईलाको मे जाकर वहां के लोगो से मिलकर उन्हे आर सी डी एस पी कम्पनी की योजनाओ को बताना है एंव उन्हे भी इस कपंनी से जोडना है कहकर सभी लोगो से RCDSP कपंनी का फार्म भरवाकर सुरक्षा निधी के नाम से 35,000/-रूपये का सुरक्षा निधी राशि जमा कराया जाता था।

उसके बाद‍ नौकरी के लिये आये सभी लोगो का साक्षात्कार होने के बाद सभी जिलो से आये शिक्षीत बेरोजगार युवक एंव युवतियो का कम्पनी द्धारा बनाये गये फर्जी पद जैसे ब्लाक फिल्ड आफिसर , कम्प्युटर टीचर , डिस्टीक आफिसर मे नियुक्त कर उन्हे कपंनी का आई कार्ड बनावाकर दिया जाता था।

जिस कारण अन्य अन्य जिलो के एवं स्थानीय शिक्षीत बेरोजगार युवक एंव युवतियो के द्धारा RCDSP कपंनी मे आने पर वहां के डायरेक्टर उक्त चारो आरोपीयो द्धारा अन्य विभाग मे भी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया गया जो नगदी एंव ऑन लाईन के माध्य से लिया गया है सभी लोगो से नौकरी के नाम पर सुरक्षा निधी के रूप मे 35000/- रूपये जमाकर करवा कर एंव इस तरह कई लोगो से अन्य विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया गया एंव उन्हे नौकरी नही दी गई।

उक्त‍ शिकायत स्थानीय लोगो के द्धारा एंव अन्य जिलो से आये लोगो से प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर उक्त शिकायतो को गंभीरता पुर्वक जांच कार्यवाही करने आदेश पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महादेय (शहर ) श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर (पश्चिम ) , श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पुरानीबस्ती के मार्गदर्शन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी डी डी नगर एंव स्टाप द्धारा RCDSP कपंनी के चारो डायरेक्टरो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ किया गया।

जिसमे चारो डायरेक्टरो द्धारा कंपनी के नाम सयुक्त रूप से बैंक खाता खोला एंव उसमे नौकरी हेतु आये सभी शिक्षीत बेरोजगार युवक एंव युवतियो से ऑन लाईन सुरक्षा निधी की राशि जमा करवाया जाता था आरोपीयो के उनके स्वंय के खातो एंव कपंनी के खातो की जानकारी ली जा रही है RCDSP कपंनी मे जाकर समस्थ दस्तावेजो को जप्त किया गया चारो उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने पर जांच पर अपराध कायम कर चारो आरोपियो की गिरफतारी की जा चुकी है ।

मामले मे संलिप्त अन्य आरोपीयो की पतासाजी कर गिरफतारी के हर सम्भंव प्रयास किया जा रहा है ।

आरोपीगण :-

1. चंद्र प्रताप सिंह पिता माखन लाल जोशी उम्र 30 साल सा. ग्राम पंचायत नकटीडीह पोस्ट ताल देवरी थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा हाल पता बुड आईलैंड अमलेश्वर म नं 324

2. दीपचंद वर्मा पिता स्‍व गणेश राम वर्मा उम्र 51 साल सा0सेक्टर 01 सी मार्केट शाप नंबर 39 भिलाई थाना भट्टी जिला दुर्ग

3. जितेन्द्र देवांगन पिता श्री सियाराम देवांगन उम्र 36 वर्ष सा. ग्राम मलौद पो.सिलयारी थाना धरसींवा रायपुर हाल वुड आईलैंड कालोनी अम्लेश्वर जिला दुर्ग छग0

4. संजय कुमार वर्मा पिता आनंद राम वर्मा उम्र 40साल सा0 न्‍यू चंगोराभांठा महादेव नगर गली नं 03 रिकेश किराना स्टोर्स के सामने थाना डी डी नगर रायपुर हालपता ग्रीन सिटी अम्लेश्वर जिला दुर्ग

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!