छत्तीसगढ़

नारायणपुर : ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार…

नारायणपुर : दिनांक 14/07/2022 को प्रार्थी हर्ष संचेती पिता शांतिलाल निवासी महावीर चौक नरायनपुर के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया की 10/07/2022 की रात्रि में रोजाना की तरह अपने दुकान को बंद करके घर गया जो दिनांक 11/07/2022 को सत्यम सोनी नारायणपुर निवासी के द्वारा फोन करके बताया की प्रार्थी के दुकान का टाला टूटा हुआ है तब प्रार्थी अपने दुकान में जाकर देखा तो दुकान का टाला टूटा हुआ तथा सामान बिखरा पड़ा हुआ था तथा दुकान का आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं चाँदी का तथा अन्य ज्वेलरी को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 125/2022 धारा 457,380 भा0 द0 वी0 कायम कर विवेचना में लिया गया था उक्त अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री सदानंद कुमार द्वारा तत्काल मॉल मशरूका तथा आरोपी का पता तलाश करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर श्री पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल , श्री नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं लोकेश बंसल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के मार्गदर्शन में टी0 एस0 नवरंग के नेतृत्व में पृथक से विशेष टीम का गठन कर साइबर सेल की तकनिकी सहायता से आसपास क्षेत्रों में आरोपी का पता तलाश किया गया पता तलाश के दौरान आरोपी कैलाश कावडे पिता चैनु राम उम्र 21 साल निवासी कलरखा से पूछ ताछ् करने पर उक्त जगहों में अपने अन्य दोस्त विधि से संघर्ष रत बालक के साथ में चोरी को करना स्वीकार किया आरोपी के पास से चोरी के मसरूका तथा घटना में प्रयोग किया गया लोहे का रोड को जप्त कर दिनाँक 17/07/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर भेजा गया जप्त मशरूका 01 चांदी का करधन 10 नग कीमती 35000

02 अर्टिफिश्यली ज्वेलर्स कँगन ,नेकलेस,मगलसूत्र कीमती 20000 कुल कीमती 55000 तथा घटना में प्रयोग किया गया लोहे का रोड एवं नगद 110 को जप्त किया गया नाम आरोपी 01 कैलाश कावड़े पिता चैनु राम उम्र 21साल निवासी कलरखा नारायणपुर 02 विधि से संघर्ष रत बालक

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!