छत्तीसगढ़

धान के बदले अन्य फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें ऋण उपलब्ध कराने सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन 17 से 21 मई तक

धान के बदले अन्य फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें ऋण उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले में आगामी 17 मई से 21 मई तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। सहकारी समिति स्तर पर आयोजित होने वाले इन 74 शिविरों के जरिए अधिक से अधिक किसानों को धान के बदले अन्य फसल हेतु प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान अधिकारी एवं सहकारी समिति के अमले की रहेगी। सहकारी स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में किसानों को तकनीकी ज्ञान एवं प्रक्रियात्मक आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के अलावा वर्मी कम्पोस्ट विक्रय, उर्वरक और बीज का अग्रिम उठाव करने भी प्रोत्साहित किया जाएगा। कलेक्टर ने इन शिविरों में च्वाईस सेंटर के वीएलई को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का ई-केवायसी सत्यापन किया जा सके ।

मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी विकासखण्ड के ग्राम शंकरदाह, लोहरसी, सोरम, दोनर में 17 मई, खरेंगा, अछोटा, बारगरी, आमदी में 18 मई, बोड़रा, भोथली, कण्डेल, देमार में 19 मई, संबलपुर, लिमतरा, डाही, छाती में 20 मई और ग्राम डोमा, कुरमातराई, कोर्रा तथा तरसींवा में 21 मई को शिविर लगाया जाएगा। कुरूद विकासखण्ड के ग्राम कुरूद, कुहकुहा, गाड़ाडीह, मंदरौद, भाठागांव, बगौद में 17 मई, चर्रा, कातलबोड़, सिवनीकला, गुदगुदा, कोकड़ी, दर्रा, मौरीकला में 18 मई, ग्राम अंवरी, चिंवर्री, कोड़ेबोड़, थुहा, मड़ेली में 19 मई, कचना, जामगांव, दरबा, करगा, भखारा, कोसमर्रा में 20 मई और ग्राम बगदेही, सेमरा, गातापार को., रामपुर तथा जुगदेही में 21 मई को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम बोरसी, मोहंदी, मगरलोड, बेलरदोना में 17 मई, ग्राम कपालफोड़ी, सिंगपुर, मेघा, भोथीडीह में 18 मई, करेली, कुण्डेल, भेण्डरी, चंदना, खिसोरा में 19 मई को शिविर लगाया जाएगा। नगरी विकासखण्ड के ग्राम नगरी, कुकरेल, सलोनी, फरसियां में 17 मई, सिहावा, घठुला, घुटकेल और बेलरगांव में 18 मई तथा सेमरा, सांकरा, गट्टासिल्ली और डोंगरडुला में 19 मई को शिविर आयोजित किया जाएगा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!