छत्तीसगढ़

दुर्ग : लाखो के चोरी करने वालो दो शातिर चोर गिरफ्तार, करीब पांच लाख का सोना – चांदी जेवरात बरामद…

दुर्ग : दिनांक 11.09.2022 को सुपेला थाना में प्रार्थी के द्वारा अपने घर में दीक्षित कालोनी कोसानगर सुपेला लाखों रूपये के सोने – चांदी के जेवरातो की हुई चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया । प्रार्थी शादी ब्याह के सोने चांदी के जेवरों को अपने घर में रखा था । प्रार्थी की पत्नी तीजा मनाने अपने मायके गई थी जो वापस अपने आलमारी देखी तो दंग रह गई । उसके सोने चांदी के जेवरात पूरा कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । जिसकी रिपोर्ट थाना सुपेला में दर्ज कराये । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग , श्री डॉ . अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर , श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति की शत् प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिये गये थे । जिस पर सुपेला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए चोरो को चोरी के माल खपाने के पहले ही अपने शिकंजे में ले लिया ।

पुलिस ने मामला दर्ज करने उपरांत प्रार्थी के पत्नी के मायके जाने से लेकर मायके से वापस आने तक घर में आने जाने वाले लोगो के संबंध में पतासाजी की जिसमें घर के नौकर चाकरो के अलावा प्रार्थी के कुछ मित्रो का भी आना जाना पता चला जिसके संबंध में पुलिस ने आस – पास के सीसीटीव्ही कैमरो की भी पड़ताल की । पुलिस की जांच में प्रार्थी के दो मित्र संदेह के दायरे में आ गये जिनकी गतिविधियां लगातार संदिग्ध लग रही थी । पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उक्त दोनो संदेहियों सचिन फुले एवं स्वलिंग फुले उर्फ चारू को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपियों द्वारा ना नुकुर किया जाता रहा है । परन्तु सुपेला पुलिस के द्वारा अपने आप में पूर्ण युक्ति युक्त संदेह होने कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाये और पांच लाख से उपर के सोने चांदी के गहने चोरी करना कबूल कर उसे बरामद कराया । पुलिस के द्वारा लगातार अपने सूचना तंत्र को विकसित करने से एवं आरोपियों संदेहियों पर सतत निगाह रखे जाने से उक्त घटना का खुलासा एफआईआर के चंद घंटो में कोसा नगर सुपेला के ही आरोपी सचिन फुले एवं स्वलिंग फुले उर्फ चारू को दिनांक 11.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया । चोरी गई संपत्ति सोने चांदी के जेवरात कीमती 5,10,000 रूपये को सुपेला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बरामद किया गया |

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!