छत्तीसगढ़

दुर्ग : मारपीट पर उपचारर्थ प्रार्थी की मौत, पुलिस ने तत्काल 5 संदेहियों को लिया हिरासत में..

दुर्ग : ज्ञात हो कि प्रार्थी विवेक यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी जोन 02 खुर्सीपार ने दिनांक 30.07.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.07.2022 को रात्रि 12.10 बजे प्रार्थी ड्रायवरी कर पैदल अपने घर जा रहा था , कि बापू नगर देशी शराब दुकान के पास पहुंचा था । उसी समय 03 अज्ञात लडके आये जो प्रार्थी को कहा जा रहा है ‘ बे ‘ रूक कहते हुए जबरन माँ बहन की गंदी गंदी गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे डंडा से मारपीट कर भाग गये । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 331 / 2022 धारा 294 , 506,323 , 34 भादवि दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा प्रार्थी का मुलाहिजा कराया गया ।

विवेचना के दौरान खुर्सीपार पुलिस घटना स्थल पहुच कर आसपास के लोगों एवं आने जाने वालो से पूछताछ किया जा रहा था । प्रार्थी का स्वास्थ्य खराब होने से परिजनों के द्वारा ईलाज हेतु शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसे एम्स अस्पातल रायपुर रिफर करने पर एम्स में ईलाज हेतु भर्ती किया गया था जिसका ईलाज के दौरान आज दिनांक 06.08.2022 को मृत्यु हो गया । उक्त के संबंध मे मुखबीर की सूचना एवं गवाहों के कथन के आधार पर 05 संदेहियो को हिरासत में लिया गया है ।

1. साहिल हुसैन पिता सहदत हुसैन उम्र 23 वर्ष निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार

2 . अलोक निगम पिता विनोद प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी बापू नगर खुर्सीपार

3. राज साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी बापू नगर खुर्सीपार एवं दो विधि से संघर्षरत बालक है ।हास्पीटल से पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त अपराध में भादवि की धारा 302 जोड़ते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!