छत्तीसगढ़

दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही, नशीली टेबलेट 434280 नग एवं कोरेक्स कफ सिरप 1185 नग जप्त तीन आरोपी गिरफ्तार एवं मुख्य सरगना फरार..

दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट ( गोली ) बिक्री के खिलाफ अभियान नशीली दवा के अवैध कारोबार के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से नशीली दवा अल्फाजोलम विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं । पिछले कुछ महीनो में जिले में घटित गंभीर अपराधो के पीछे जाने पर यह बात सामने आयी थी की अपराध से जुड़े लोग कहीं न कहीं प्रतिबंधित / अवैध नशीली दवा बेचने के आदि हैं । इसलिये अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में नशीली दवा का कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया ।

दिनांक 05.09.2021 को रिलांयस पेट्रोल पंप गंजपारा दुर्ग के पास

01. सुरेन्द्र सिंह उर्फ अप्पू पिता स्व . चतुर सिंह उम्र 30 साल साकिन गंजपारा दुर्ग

02. सागर पाण्डेय पिता सुनील कुमार पाण्डेय उम्र 28 साल साकिन शंकर नगर दुर्ग

03. श्याम सेन पिता राम कृपाल सेन उम्र 48 साल साकिन जोधापुर जिला धमतरी ( छ.ग. ) से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा अल्फाजोलम बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया , आरोपियों के कब्जे से 665 पैकेट अल्फाजोलम प्रत्येक पैकेट में 600 टेबलेट कुल 89.908 किलोग्राम , 21 पैकेट नाईट्राजेपम प्रत्येक पैकेट में 600 टेबलेट कुल 4.956 किलोग्राम , स्पसन् प्लस कैप्सूल 153 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 144 कैप्सूल कुल 16.413 किलोग्राम , स्पस टेयकन प्लस कैप्सूल 18 पैकेट प्रत्येक पैकैट में 144 कैप्सूल कुल 2.99 किलोग्राम , अल्फाजोलम ( अल्फाकेयर ) 53 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 600 टेबलेट कुल 7.56 किलाग्राम कुल टेबलेट 461724 एवं 10 कार्टन में कोरेक्स सिरप प्रत्येक में 100 एमएल कुल 1185 शीशी , आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल क्रमाक सीजी 04 8730 किमती एवं नगदी 1300 / -रू . जुमला किमती 2052000 / -रू . पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 798/2021 धारा 22 ( ख ) 8 , 27 ( ए ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।

इस कार्यवाही में कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार श्री प्रीमत सिंह चौहान थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक श्री राजेश बागडे , उनि मुकेश सोरी , सउनि राधेलाल वर्मा , ड्रग्ग आफिसर दुर्ग बृजराज सिंह , ड्रग्ग आफिसर धमतरी संदीप कुमार सूर्यवंशी , प्र.आर. योगेश चन्द्राकर , दुर्ग सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान , प्रदीप सिंह , चित्रसेन साहू , धीरेन्द्र यादव , तिलेश्वर राठौर एवं फारूख खान का विशेष योगदान रहा ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!