छत्तीसगढ़

दुर्ग जिला मे किसानो के मोटर पंप केबल वायर सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार…

दुर्ग जिले के थाना/चौकी क्षेत्र मे किसानो द्वारा खेती किसानी मे उपयोग लाये जाने वाले मोटर पंप एवं केबल वायर चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा (भापुसे) द्वारा दुर्ग जिला ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे चोरी के प्रकरणों के आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के लिए दिए गए निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अंनत साहू के मार्गदर्शन में , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के दिशानिर्देश एवं नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर क्षेत्रों में पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में एक गिरोह के द्वारा मोटर पंप चोरी करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिनको कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना रानी तराई के चोरी के

अपराध क्रमांक 07/21 धारा 379,411 भादवी,

अपराध क्रमांक 151/21 धारा 379 भादवी,

अपराध क्रमांक 150/21 धारा 379 भादवी,

अपराध क्रमांक 240/21 धारा 379 भादवी,

अपराध क्रमांक 241/21 धारा 379 भादवी,

अपराध क्रमांक 155/21 धारा 379 भादवी,

अपराध क्रमांक 159/21 धारा 379 भादवी, में संलिप्त होना पाया गया l विवेचना दौरान कुल 07 प्रकरण के चोरी के आरोपियों एवं खरीददार को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी का सामान बरामद किया गया है।

चोरी कर तरीका वारदात:-

चोरो द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे खेती किसानी के जगहो पर गोईहा, नेवला व जीव जन्तु पकडने के बहाने जाकर रेकी करते है। बाद मे अपने साथियो के साथ सुनियोजित तरिके से रात्रि मे चिन्हांकित जगहो पर वारदात को अंजाम देते थे। खेती किसानी मे प्रयुक्त मोनो ब्लाक पंप पनडुब्बी पंप केबल वायर का चोरी करना मुख्य उद्देश्य होता था। मोनो ब्लाक पंप व पनडुब्बी पंप को चोरो द्वारा उठाकर नही ले जा पाने पर घटना स्थल पर ही हथौडे के माध्यम से क्षतिग्रस्त कर देते थे। व क्षतिग्रस्त पंपो से डायनेमो मे लगे तांबा तार को चोरी कर ले जाते थे। चोरी कर पंपो को हथौडे के माध्यम से तोड कर पंप की पहचान छुपाकर लोहे का तुकडा व तांबा के तुकडा को अलग अलग कर कबाडियो को थोडा थोडा बेच पैसा कमाना था।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम पता:-

1 सचिन देवार पिता जीवन देवास उम्र 30 वर्ष निवासी जामगांव आर थाना रानीतराई

2 यशवंत देवार पिता भंडारी देवार उम्र 28 वर्ष निवासी जामगांव आर थाना रानी तराई

3 अनिकेत बघेल उर्फ लल्लू पिता संतोष बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी गुंडरदेही देवारपारा जिला बालोद

4 सन्नी बारले पिता रामलाल बार ले उम्र 21 साल निवासी कवर थाना गुरुर जिला बालोद

5 मनहरण गायकवाड पिता लखन लाल गायकवाड उम्र 28 साल निवासी गभरा रा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग

6 मनोज देवार पिता अलवान देवार उम्र 27 साल साकिन जामगांव आर थाना रानीतराई

7 विधि से संघर्षरत् बालक

जप्त सामान रकम – 02 नग मोटर पम्प ,

5 किलो केबल वायर

6 नग सेंट्रिग प्लेट

एवं चोरी में प्रयुक्त किए गए वाहन टाटा मैजिक बरामद किया गया। 

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर ,थाना प्रभारी रानी तराई मनोज प्रजापति ,उप निरीक्षक एनु देवांगन ,सहायक उपनिरीक्षक सी.एस.सोनी, मिश्रा प्रधान आरक्षक रोहित साहू ,आरक्षक श्रवण साहू, मनोज बंजारे, भूपेंद्र साहू ,ओमप्रकाश श्रीवास, वेद प्रकाश साहू, तूका निर्मलकर, मेघराज चेलक, की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैl

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!