छत्तीसगढ़

थोक सब्जी मार्केट स्थित दुकान से लाखों रूपये नगदी रकम चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार..

रायपुर – प्रार्थी राजेश सोनकर ने थाना माना कैम्प में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका थाना माना क्षेत्रांतर्गत डूमरतराई स्थित थोक सब्जी मार्केट में राजेश कुमार, स्वतंत्र कुमार सोनकर के नाम से दुकान नं0 बी/30 है तथा वह थोक सब्जी का व्यवसाय करता है। प्रार्थी पिछले करीब डेढ़ महीने के सब्जी बिक्री रकम 3,50,000 रूपये को दुकान के अलमारी में रखा था, जिसे प्रार्थी दिनांक 12.01.2022 को दोपहर में देखा था जो सही सलामत था। तत्पश्चात प्रार्थी अलमारी का लाॅकर बंद कर चाबी को अपने पास रखा और दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया। प्रार्थी दिनांक 13.01.2022 के सुबह करीब 04.00 बजे आकर देखा तो दुकान में लगे शटर का ताला नहीं था प्रार्थी अंदर दुकान अंदर जाकर देखा तो अलमारी और लाॅकर खुला था तथा लाकर में रखा नगदी रकम 3,50,000 रूपए नहीं था। कोई अज्ञात चोर दिनांक 12-13.01.2022 के दरम्यानी रात दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर अलमारी का लाॅकर तोड़कर नगदी रकम को चोरी ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 12/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री एल.सी.मोहले, प्रभारी सायबर सेल श्री गिरीश तिवारी एवं थाना प्रभारी माना कैम्प श्री शरद चन्द्रा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना माना की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को भी खंगालकर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि संजय नगर टिकरापारा निवासी मोहम्मद अकबर जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, वह अपने पास अधिक मात्रा में नगदी रकम रखा है तथा वह नया-नया सामान व कपड़ा क्रय करने के साथ ही बहुत अधिक रकम खर्च कर रहा है। इसके साथ ही सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों में भी मोहम्मद अकबर घटना स्थल के आसपास लगातार दिख रहा था। जिस पर टीम के सदस्यांे द्वारा मोहम्मद अकबर को पकड़ा गया तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मोहम्मद अकबर द्वारा नगदी रकम चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *चोरी की नगदी रकम 1,24,600/- रूपए एवं चोरी के पैसों से क्रय किया गया 01 नग एल.ई.डी.टी.व्ही. कीमती करीब 1,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 1,34,600/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपी मोहम्मद अकबर पूर्व में भी चोरी के 03 प्रकरणों में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद अकबर पिता मोहम्मद अफजल उम्र 28 साल निवासी संजय नगर राधा कृष्ण मंदिर के पीछे थाना टिकरापारा रायपुर।

कार्यवाही में सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, आर. उपेन्द्र यादव, आलम बेग, हिमांशु राठौर, थाना माना कैम्प से उनि. सौमित्री भोई तथा आई.टी.एम.एस. रायपुर से म.आर. मनीषा पाल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!