छत्तीसगढ़

थाना सीपत व एसीसीयू टीम बिलासपुर की अवैध शराब के विरुद्ध की गईं संयुक्त कार्यवाही…

बिलासपुर : मार्गदर्शन में एसीसीयू टीम बिलासपुर और सीपत पुलिस द्वारा संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे थाना सीपत व एसीसीयू टीम बिलासपुर के द्वारा टीम बना कर क्षेत्र अंतर्गत में अवैध शराब बिकी की सूचना मिलने पर अभियान चलाकर घेराबंदी कर ग्राम मटियारी में रेड कार्यवाही किया गया ।

कार्यवाही के दौरान ग्राम मटियारी मे मनोकामना राईस मील के सामने राजू पान ठेला के पास आरोपी राजेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ राजू सूर्यवंशी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला जिसमें 43 पाव देशी प्लेन मदिरा की 180एम. एल. की क्षमता वाली शीशीयो मे भरी कुल मात्रा 07लीटर 740 मिलीलीटर मदिरा व बिक्री रकम 200रू. बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की परिधी का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश उर्फ राजू सूर्यवंशी को गिर.कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी :- 1. राजेश सूर्यवंशी उर्फ राजू सूर्यवंशी स्व. जवाहर लाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम मटियारी, जिला – बिलासपुर (छ.ग.)

जप्ती :- 07 लीटर 740 मिलीलीटर देशी प्लेन शराब व बिक्री रकम 200रू. जुमला कीमती 3640/- रूपये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!