छत्तीसगढ़

थाना भटगांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चंद घण्टों में पकडाये अपहरण के 04 आरोपी

भटगांव :- दिनांक 27.06.2021 को 12.05 बजे प्रार्थी राजकुमार खाण्डेकर पिता लच्छराम खाण्डेकर उम्र 22 साल साकिन झुमरपाली भटगांव द्वारा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 11.30 बजे इसके भाई राजेन्द्र खाण्डेकर को 04 अज्ञात व्यक्ति ग्रे कलर के स्विप्ट कार में आकर इसके दुकान से भाई राजेन्द्र खाण्डेकर को खिंचकर कार में बिठाकर अपहरण कर बलौदाबाजार की ओर ले भागा है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 365,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध की सूचना मिलते ही टीम गठित कर तत्काल पतासाजी कर तथा सरहदी थानो को अलर्ट किया गया जिसपर थाना के स्टाफ द्वारा अलग अलग दिशाओं मे पतासाजी किया जा रहा था कि नाकाबंदी दौरान थाना गिधौरी बस स्टैंड चौक के पास गिधौरी पुलिस द्वारा एक संदेही स्विप्ट कार को रोका गया था जिसमें 05 व्यक्ति सवार थे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा मोके पर जाकर उक्त संदेही को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो अपना नाम पता क्रमश: 01.मनहरण बघेल पिता बल्लू बघेल उम्र 44 साल साकिन धरदेई थाना पथरिया जिला मुंगेली ,02.धर्मेन्द्र पिता तिलकेश घोष उम्र 32 साल साकिन रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर 03. इन्देश पिता स्व बिरेन्द्र कश्यप उम्र 30 साल साकिन कोनारगढ थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा 04. सतीष कुमार पिता सनत कुमार महिलांगे उम्र 40 साल साकिन रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर बताये जिसके कब्जे से अपहृत राजेन्द्र खाण्डेकर को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ग्रे कलर का स्विप्ट कार क्रमांक CG 10 AB 3964 जप्त किया गया । आरोपीगणो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 27.06.2021 को गिरप्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।

प्रकरण में आरोपीगणों एवं अपहृत व्यक्ति से बारिकी से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि अपहृत राजेन्द्र खाण्डेकर आरोपी मनहरण बघेल एवं इंदेश कश्यप से SECL कोरबा में नौकरी लगाने के नाम पर अपनी सहयोगी नरेन्द्र जांगडे कोरबा के साथ मिलकर मनहरण बघेल से 1,58,000 रूपये तथा इंदेश कश्यप से 01 लाख रूपये लिये थे जिसे राजेन्द्र खाण्डेकर अपने एवं अपने सहयोगी नरेन्द्र जांगडे के खाते में जमा कराकर धोखाधडी किये थे नौकरी नही लगने पर आरोपी मनहरण बघेल, इंदेश कश्यप एवं अन्य 02 लोग अपना पैसा लेने राजेन्द्र के घर आये थे जहां राजेन्द्र द्वारा मेरे पास पैसा नही है कोरबा वाले के पास रखा है कहने पर आरोपीगणो द्वारा राजेन्द्र को खिंचकर बलपूर्वक अपने कार में बिठाकर कोरबा ले जा रहे थे ।

वही दूसरी ओर मनहरण बघेल एवं इंदेश कश्यप द्वारा राजेन्द्र खाण्डेकर के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने के संबंध में लिखित रिपोर्ट पेश करने पर तथा लेन देन के संबंध में साक्ष्य पेश करने पर आरोपी राजेन्द्र खाण्डेकर के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से घटनास्थल अन्य थाना क्षेत्र थाना पामगढ़ एवम् थाना गिधौरी होने से 0/21 धारा 420,34 भादवि के तहत पृथक पृथक 2 अपराध कायम कर डायरी अग्रिम विवेचना हेतु संबंधित थाने भेजी गई है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!