छत्तीसगढ़

तीन सवारी चलने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही…..

जांजगीर-चांपा : सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 141 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें मो.सा. मे तीन सवारी चलने वाले 100 वाहन के चालकों से 30000 रूपये, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाये जाने पर 13 वाहन के चालको से 3900 रूपये,

अवैधानिक रूप से नो पार्किग में वाहन खड़ी करने वाले 02 वाहन के चालको से 600 रूपये, वाहन मे नम्बर प्लेट अस्पष्ट लिखे 05 वाहन के चालक से 1500 रूपये, वाहन का हेडलाईट आधा काला नही होने के 12 वाहन के चालक से 3600 रूपये, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते पाये गये 01 वाहन के चालक से 500 रूपये, वाहन मे पार्किग लाईट नही होने के 01 वाहन के चालक से 300 रूपये, मालवाहक में सवारी बैठाते पाये गये 03 वाहन के चालको से 900 रूपये, अधिक उचाई तक माल लोड करने वाले 03 वाहन के चालको से 900 रूपये, कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया तथा 01 वाहन के चालक के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर प्रकरण न्यायालय पेश किया जायेगा। वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!