छत्तीसगढ़

ठगी के प्रकरण में एससीयू बिलासपुर व थाना तोरवा की बड़ी कार्यवाही, राजस्थान में टीम द्वारा 05 दिनो तक केंप लगाकर आरोपियो को किया गिरफतार..

बिलासपुर : प्रार्थी अमलेश लहरी निवासी साई धाम कालोनी थाना तोरवा बिलासपुर द्वारा थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि उसके साथ कमीशन में अधिकतम राशि का प्रलोभन देकर SEME मॉल कंपनी में पैसे लगाकर अधिकतम पैसे प्राप्त करने का लालच देकर 21 लाख 53 हजार रूपये की ठगी कर ली गई है। ठगी के अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मोबाईल पर टेलीग्राम एप के जरिये लिंक भेजा गया तथा मेंटोर रामा एप डाउनलोड कराकर कमीशन का लालच देकर उक्त रकम की ठगी कर ली गई तथा दो करोड़ रूपये देने का झांसा देकर और 10 लाख रूपये की मांग की जा रही थी।

ठगी का एहसास होते ही प्रार्थी द्वारा थाना तोरवा में अपराध कमांक 431 / 2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा आरोपियो की शीघ्र गिरफतारी का निर्देश दिया गया तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के द्वारा मामले का लगातार पर्यवेक्षण कर निर्देश देते रहे । इसी दौरान एसीसीयू बिलासपुर के तकनीकी टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये गये तथा थाना तोरवा के द्वारा ठगी किये गये रकम के खाता धारक आरोपियों की जानकारी एकत्र की गई ।

मामले के आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा 10 सदस्यीय टीम गठित कर राजस्थान रवाना किया गया जहाँ पर तकनीकी साक्ष्य एवं फील्ड वर्क के आधार पर टीम द्वारा राजस्थान में 05 दिन केंप लगाकर अलग अलग स्थानो से 04 आरोपियो की गिरफतारी की गई तथा आरोपियो से ठगी में प्रयुक्त उपकरण एवं नगदी जप्त की गई तथा ठगी की राशि को बैंक खाते में फ्रीज एवं होल्ड कराया गया उक्त प्रकरण में शामिल आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। हरविंदर सिंह थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार

नाम आरोपी:- 1. राहुल सुथार पिता दिनेश सुथार उम्र 19 साल साकिन थाना पाली जिला राजस्थान. 2. राजकुमार उर्फ राजू सिंधी पिता कन्हैयालाल सिंघी उम्र 38 साल साकिन भिनय राजस्थान 3. हेमराज बैरवा पिता राजकुमार बैरवा उम्र 25 साल निवासी भिनय राजस्थान 4. दीपेश वैष्णव उर्फ दीपू पिता गोविंदादास उम्र 19 साल निवासी लम्बारे राजस्थान

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!