छत्तीसगढ़

जशपुर : रांची (झारखंड) से बस चोरी कर भाग रहे आरोपी एवं चोरी गए बस को बगीचा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रौनीघाट से किया बरामद..

जशपुर : दिनांक 06.05.2022 को थाना बगीचा पुलिस स्टॉफ द्वारा ग्राम रौनीघाट में नाकाबंदी की जा रही थी उसी दौरान रास्ते में एक संदिग्ध बस क्र. जे.एच. 01 डी.जे.-8049 बगीचा से रौनीघाट की ओर जा रही थी जिसमें चालक के अतिक्रित अन्य कोई मौजूद नहीं था, उक्त बस को चेक करने हेतु रोकने का प्रयास किया गया जो बस चालक ने बस को घाट में छोड़कर भाग रहा था जिसे पकड़कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम धमेन्द्र कुमार बताया। संदेही धमेन्द्र कुमार ने शुरूवाती पूछताछ में बताया कि वह उक्त बस का मालिक है तथा शादी में बुकिंग पर छत्तीसगढ़ आया है। पुलिस द्वारा संदेही से बस का दस्तावेज की मांग की गई जो उपलब्ध नहीं होना बताया। बस को चोरी का होना संदेह होने पर संदेही आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उक्त बस को वह दिनांक 05.05.2022 को जरिया थाना बेड़ो स्थित पेट्रोल पंप के पास से चोरी कर लाना बताया। उक्त बस के चोरी करने के आरोप में आरोपी धमेन्द्र कुमार उम्र 22 साल निवासी फत्तेपुर ढिबरा थाना परसाबाजार जिला रांची (झारखंड) के विरूद्ध थाना बेड़ो में धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध है। बगीचा पुलिस द्वारा बस मालिक एवं थाना बेड़ो से संपर्क कर आरोपी एवं बस वाहन को उनके सुपूर्द किया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!