छत्तीसगढ़

जशपुर : घर के सामने लगा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को तोड़कर बरामदा में खड़े पीकअप वाहन में रखे किराना सामान की चोरी करने वाले आरोपी को सन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार..

जशपुर : प्रार्थी विनोद यादव उम्र 43 साल निवासी छिछली (अ) थाना सन्ना ने दिनांक 18.05.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 16.05.2022 को अपने पीकअप वाहन से तेल, शक्कर इत्यादि सामान की खरीदी करने अंबिकापुर गया था, रात्रि लगभग 11ः00 बजे अपने घर लौटा और पीकअप वाहन को घर के बरामदा में खड़ा कर सो गया था। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो इसके घर के सामने में लगा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को कोई अज्ञात आरोपी तोड़ दिया था एवं पीकअप वाहन में रखे सामान 06 टीना एबीआईएस तेल कीमती 15000 रू, शक्कर 100 किलोग्राम कीमती 3800 रू., एवं दुकान में लगा सी.सी.टी.व्ही.कैमरा कीमती 6000 रू. कुल चोरी की गई संपत्ति 24800 रू. को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के संदेही आरोपी भूपेन्द्र यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो उक्त दिनांक की रात्रि में प्रार्थी की घर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को चोरी कर फेंक देना बताया, जिसे जप्त किया गया, तथा पीकअप वाहन में रखे उक्त सामान की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी भूपेन्द्र यादव उम्र 25 साल निवासी छिछली थाना सन्ना का कृत्य धारा 380 भा.द.वि. का पाये जाने पर दिनांक 30.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, आर. 208 प्रदीप पाण्डेय, आर. 235 बूटा सिंह, आर. 18 तुलसी नारायण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!