छत्तीसगढ़

जशपुर : अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

जशपुर : कुनकुरी क्षेत्र का प्रार्थी थाना-कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2018 से अप्रेल/2021 के मध्य सत्यनारायण सिंह ग्राम-चरईडांड़ के द्वारा प्रार्थी को अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर व जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी पीड़ित के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया है, रिपोर्ट पर थाना-कुनकुरी में अपराध क्रमांक 84/2021 धारा 377, 342, 506बी, 34 भा.दं.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

विवेचनाकेदौरानआरोपीसत्यनारायणसिंहग्राम-चरईडांड़केबारेमेंपतातलाशकियागयाजोअपनेगृहग्राम-चरईडांड़मेंहोनासूचनामिलनेपरतत्कालकुनकुरीपुलिसटीमउसकेसकुनतपरजाकरदबिशदेकरआरोपीकोहिरासतमेंलियागया, आरोपीसत्यनारायणसेपूछताछकरनेपरजुर्मकरनास्वीकारकियावपीड़ितकेसाथअप्राकृतिककृत्यकरनापायेजानेसेआरोपीसत्यानारायणसिंहउम्र 21वर्षनिवासी-चरईडांड़थाना-कुनकुरीजिला-जशपुर (छ0ग0) कोआजदिनांक 16-07-2021 कोगिरफ्तारकरमान्नीयन्यायालयकेसमक्षपेशकियागया। 

  प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी-कुनकुरी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 343 मोहन बंजारे, आरक्षक क्रमांक 521 प्रमोद सिंह रौतिया, आरक्षक क्रमांक 607 विनोद तिर्की, नगर सैनिक क्रमांक 150 अजय श्रीवास्तव की अहम् भूमिका रही है। 

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!