छत्तीसगढ़

चार पहिया वाहन में घुम-घुम कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करते आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2021 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित कर खाईवालों पर लगातार नजर रखीं जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.09.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि मुम्बई इंडियन बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स के मध्य चल रहे मैच के दौरान एक व्यक्ति थाना तेलीबांधा क्षेत्र में स्विफ्ट वाहन क्रमांक सी जी/04/एन सी/2838 में सवार होकर घुम – घुम कर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री नसर सिद्धकी द्वारा प्रभारी सायबर सेल श्री वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री सोनल ग्वाला को सटोरिया को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति की पतासाजी कर पकड़ने हेतु थाना तेलीबांधा क्षेत्र में ट्रैप पार्टी लगाया गया। इसी दौरान तेलीबांधा चौक सिग्नल पास उक्त वाहन को चिन्हांकित कर टीम द्वारा वाहन को रूकवाया गया। वाहन के अंदर एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम राहुल चौधरी निवासी डी डी नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा राहुल चौधरी के मोबाईल को चेक करने पर उसके द्वारा ttd9bet.com एप के माध्यम से लाईन लेकर ऑन लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर राहुल चौधरी द्वारा उक्त एप के माध्यम से लाईन लेकर ऑन लाईन सट्टा का संचालन करने के साथ ही घुम – घुम कर खेलने वालों से नगदी रकम संग्रहित करना स्वीकार किया गया। जिस पर राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन, नगदी 9,000/- रूपये, स्विफ्ट वाहन क्रमांक सी जी/04/एन सी/2838 एवं लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जप्त करने के साथ ही आरोपी द्वारा सट्टा संचालित करने हेतु बनाए गए आई.डी. में जमा 6,00,000/- रूपए को फ्रीज्ड़ कराया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमंाक 436/21 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी से इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी – राहुल चौधरी पिता देवेन्द्र चौधरी उम्र 30 साल निवासी महादेव घाट रोड मैत्री नगर थाना डी.डी. नगर रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!