छत्तीसगढ़

घर मे घुस कर चोरी करने व चोरी का माल खरीदने वाले 4 शातिर अपराधी चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे…

गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत डाकबंगला पारा गरियाबंद का है जहां के प्रार्थी दौलत सोनवनी पिता मयाराम उम्र 45 साल निवासी डाकबंगला पारा के द्वारा अपने घर मे रखे 01 नग एच पी कंपनी का गैस सिलेंडर, 02 नग भारत गैस सिलेंडर, 01 नग सूर्या कंपनी का इंडक्शन, 01 नग सोनी कंपनी का मिक्सी, 01 नग सूर्या कंपनी का गैस चूल्हा, 02 नग टेबल पंखा कुल कीमती 21,400₹ को दिनाँक 12-13/07/2021 के दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट दिनाँक 13.07.2021 को थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में दर्ज कराई गई। जिस पर अपराध क्रमांक 192/2021 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

            

घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर डाकबंगला निवासी विकास कश्यप को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा चुराए हुए सामन को डाकबंगला निवासी कृष्ण कुमार ठाकुर, अविनाश शर्मा, जुम्मन खान को बेचना बताया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने तीनों को पूछताछ करने पर चोरी की संपत्ति को विकास कश्यप से खरीद कर अपने घर मे रखना बताया गया। उक्त आरोपियों के द्वारा पेश करने पर माल बरामद किया गया।  मामले में धारा 411 भादवि जोड़ी गयी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड ने माननीय न्यायालय गरियाबंद में पेश किया गया।

             उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चन्दन मरकाम, प्र०आर० कुबेर बंजारे, आर० मुरारी यादव, मनीष चेलकर, दिलोचन रावटे, रविशंकर सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

01-विकास कश्यप पिता गोविंद कश्यप उम्र 18 साल

02- कृष्ण कुमार ठाकुर पिता किशन ठाकुर उम्र 20 साल

03- जुम्मन खान पिता मोहम्मद हनीफ खान उम्र 27 साल

04- अविनाश शर्मा पिता स्व. गोपी नाथ शर्मा उम्र 27 साल

सभी निवासी डाकबंगला पारा गरियाबंद, थाना व जिला गरियाबंद(छ०ग०)

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!