छत्तीसगढ़

घरघोड़ा पुलिस के हाथ आया शातिर मोटर सायकल चोर, आरोपी के कब्जे से करीब 02 लाख रूपये कीमत की 06 मोटर सायकलें बरामद…

रायगढ़ : घरघोड़ा पुलिस थानाक्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफतार करने तथा उससे चोरी की 06 नग मोटर सायकल की बरामदगी में सफलता हाथ लगी है । आरोपी सुरेन्द्र नट निवासी ग्राम मांझापारा, थाना कापू पर घरघोड़ा पुलिस के साथ कापू , सीतापुर एवं पत्थलगांव पुलिस निगाह रखे हुये थी । आरोपी पर पुलिस को मोटर सायकल चोरी का संदेह था ।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले में थाना प्रभारियों द्वारा गुंडा बदमाश, निगरानी बाद, संदिग्धों प्रवृत्ति के लोगों की जांच तेज कर सूचनातंत्र मजबूत किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा थानाक्षेत्र से चोरी मोटर सायकल के मामलों में मुखबिरों को संदेही सुरेंद्र नट निवासी मांझापारा थाना कापू के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी के सक्रिय मुखबिर द्वारा सुरेंद्र नट के घर में चोरी की मोटर सायकल छिपाकर रखे होने की सूचना दिये जाने पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से संदेही के घर दबिश देने पुलिस टीम रवाना किया गया । घरघोड़ा पुलिस द्वारा संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें उसने 06 बाइक चोरी करना स्वीकार किया गया । आरोपी के निशादेही पर जप्त मोटर सायकल स्प्लेन्डर प्रो क्रमांक CG 13 X 4316 को घरघोड़ा अस्पताल के सामने से, मोटर सायकल HF Dulex CG 13 U 2503 को घरघोड़ा सेन्ट्रल बैंक के सामने तथा मोटर सायकल हीरो HF Delux CG 13 UF 4733 को घरघोड़ा कोर्ट के समाने से चोरी किया था जिस पर थाना घरघोड़ा में अप.क्र. 202, 283 एवं 302/2021 धारा 379 IPC दर्ज है । आरोपी से जप्त तीन और मोटर सायकल पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी *सुरेंद्र नट पिता राजकुमार नट 29 वर्ष साकिन माझा पारा थाना कपू जिला रायगढ़* से जप्त मोटर सायकलों की कुल कीमत लगभग ₹1,78,000 रूपये है । थाना प्रभारी निर्देशन पर सम्पूर्ण कार्रवाई में ए.एस.आई. चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नंदू पैकरा, नरेंद्र पैकरा, बीरबल भगत की सराहनीय भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!