छत्तीसगढ़

गुण्डरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट करने वालें कांति सेना के 09 सदस्य गिरफ्तार….

बालोद : थाना गुण्डरदेही के अप०क० 111/2022 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506बी, 427, 452, 120 बी, 307 भादवि दिनांक 25.05.2022 को सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर तुएगोंदी में आदिवासियों पर हुये हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था। इसी संबंध में दिनांक 25.05.2022 के 12.00 बजे छत्तीसगढ़िया कांति सेना के द्वारा जबरन बंद करने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद-विवाद करते हुये दुकान में तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई। इसी मामले को लेकर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे आहत का प्राप्त डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि एवं साक्षीयो के कथनों के आधार पर धारा 120 बी भादवि जोडी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बी०एन०मीणा के निदेर्शन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री गोवर्धन ठाकुर, अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्री सोनसाय मौर्य. डीएसपी राजेश बागडे के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम गठित कर प्रकरण के संदेही आरोपियों को रात्रि में ही टिम के द्वारा अथक प्रयास कर पुलिस हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन जीप क० सीजी 04 एच 9979. लाठी-डंडे को जप्त किया गया।

आरोपीगण

01. दुष्यंत साहू पिता शत्रुहन लाल साहू, उम्र 32 वर्ष साकिन रामेश्वर नगर मनपुरी थाना खमतराई रायपुर। 02. कोमलचंद साहू, पिता रेवाराम साहू, उम्र 24 वर्ष साकिन रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर। 03. उमेश यादव पिता स्व० केशव यादव उम्र 24 वर्ष साकिन भानपुरी शिव मंदिर दर्री तालाब वार्ड नं0 04 रायपुर 04. लोकेश कुमार वर्मा पिता सनत वर्मा उम्र 31 वर्ष साकिन रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर। 05. अमन साहू पिता मनोज साहू उम्र 19 वर्ष साकिन जामुल आईपीएस स्कूल के पास थाना जामुल । 06. अप्पू मेश्राम पिता दुखीतराम मेश्राम उम्र 31 वर्ष साकिन एसीसी लेबर कैंप क० 08 जामुल जिला दुर्ग 07. भुपेश वर्मा पिता महेश वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन जामुल आईपीएस स्कूल के पास थाना जामुल 08. नेमसिंग ठाकुर पिता स्व० झाडुराम उम्र 45 वर्ष साकिन भुसरेंगा थाना रनिचई जिला बालोद 09. जागेश्वर वर्मा पिता शिव कुमार वर्मा उम्र 28 वर्ष साकिन एसीसी लेबर कैंप क० 08 जामुल जिला दुर्ग

जप्ती – घटना में प्रयुक्त वाहन जीप कमांक सीजी 04 एच 9979, लाठी-डण्डे ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!