छत्तीसगढ़

खरसिया पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की 4 मोटर सायकल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार……

रायगढ़ : दिनांक 08.08.2023 को ग्राम देहजरी के दिगंबर चौहान (40 साल) द्वारा उसके मकान से बीती रात उसकी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल सीजी 13 Z 3516 चोरी की रिपोर्ट थाना खरसिया में दर्ज कराया गया था जिसकी पतासाजी के लिए खरसिया पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी बीच खरसिया पुलिस को मुखबिर से ग्राम अंजोरीपाली खरसिया के शिवचरण महंत के पास ग्राम देहजरी से चोरी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल के होने की सूचना मिली । मुखबीर की पुख्ता संदेह पर पुलिस ने संदेही शिवचरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके पास से ग्राम देहजरी से चोरी मोटर सायकल के अलावा एक और चोरी की मोटर सायकल हीरो होंडा सीडी डीलक्स लाल काला रंग क्रमांक सीजी 13 CK 3273 मिला ।

आरोपी शिवचरण ने उसके साथी खिलेश्वर उर्फ सोनू यादव निवासी अंजोरीपाली के साथ मिलकर खरसिया और सक्ती क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम देना बताया जिसके बाद खरसिया पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी खिलेश्वर उर्फ सोनू यादव को हिरासत में लिया गया । दोनों के कब्जे से ग्राम देहजरी से चोरी हुई 01 मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना, 02 मोटर सायकल हीरो होंडा सीडी डीलक्स और 01 हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है । दोनों आरोपी (1) शिवचरण महंत पिता इतवार दास उम्र 27 वर्ष निवासी अंजोरीपाली (2) खिलेश्वर उर्फ सोनू यादव पिता रवि यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अंजोरीपाली थाना खरसिया को चोरी के पंजीबद्ध अपराध तथा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जप्त मोटरसाइकिल के स्वामियों का पतासाजी किया जा रहा है ।

आरोपियों से बरामद मोटर सायकल-

(1) मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना क्रमांक सीजी 13 Z 3516

(2) होंडा सीडी डीलक्स लाल काला रंग क्रमांक सीजी 13 CK 3273 इंजन नंबर HA 11ECC 9413818 चेचिस नंबर MBLHA11ENC 9403437

(3) हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 14 MQ 9047 इंजन नंबर MBLHAW 143N4A24574 चेचिस HA 11ESN 4A 3402

(4) हीरो ग्लैमर लाल काला रंग क्रमांक ऑडी 26 B 6954 चेचिस नंबर MBLJAR 0214M 41677 इंजन नंबर JA06ERHGM 41700

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!