छत्तीसगढ़

कोरबा : मंदिर में चोरी करने वाले आदतन चोर बालको पुलिस की गिरफ्त में, सीसीटीव्ही व शोसल मिडिया से आरोपियो की हुयी पहचान…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

कोरबा :- दिनांक 28-29/04/2021 को थाना बालको क्षेत्र के 01 – सेक्टर 03 स्थित गौरी शंकर मंदिर, 02- सेक्टर-06 स्थित हनुमान मदिर, 03- दोंदरो रोड़ स्थित काली मंदिर, 04- बेला कछार स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर के दान पेटी को तोड़कर चढ़ाये गये रूपये पैसे को चोरी कर ले गये है की सूचना पर अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मंदिर चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए आदरणीय पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना सर व अति. पुलिस अधीक्षक श्री किर्तन राठौर सर के दिशा निर्देश तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बालको श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में मामले के निकाल हेंतु थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा , सउिन जितेन्द्र यादव, प्र.आर. 284 अजय सिंह, प्र. आर. 303 कुलदीप तिवारी सायबर सेल आर. रवि चैबे का विशेष टीम गठन किया गया।

टीम के द्वारा घटना स्थल व शहर में लगे आसपास सीसीटीव्ही कैमरों को बरीकी से खंगाला गया। जिसमें एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति घटना को अंजाम देते दिखाई दिए । जिनका सीसीटीव्ही से फुटेज निकाल कर आसपास के लोगो व सोशल मिडिया के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कार्यवाही किया गया।

संदिग्ध व्यक्ति की पहचान:- 01- सुनील कुमार श्रीवास पिता संतोष श्रीवास उम्र 22 वर्ष साकिन नेहरूनगर आयुष्मान हाॅस्पीटल के पीछे बालकोनगर 02- सुजीत सिंह कंवर पिता पल्टू सिंह कंवर उम्र 24 वर्ष साकिन आजाद नगर सेक्टर 05 के पीछे बालकोनगर के रूप में हुई। विशेष टीम के द्वारा इनकी पतासाजी की जा रही थी। जो घटना दिनांक से घर से फरार थे।

इसी दौरान आज दिनांक 05.04.2021 को सुबह 112 डायल से सूचना प्राप्त हुई कि शनी मंदिर कोरबा में दो व्यक्ति चोरी करने घुसे थे जिसको आसपास के लोगो ने पकड़ कर रखा है इस सूचना पर विशेष टीम को तत्काल घटना स्थल शनि मंदिर कोरबा रवाना किया गया।

टीम के द्वारा बालको क्षेत्र में चोरी किये गये सीसीटीव्ही फुटेज से मिलान करते हुये थाना लाकर पूछताछ किया गया। जो होली की दरिमियानी रात बालको थाना क्षेत्र के चार मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो के कब्ज से घटना में प्रयुक्त एक संफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल, 03 नग दान पेटी, नगदी रकम 4953/- को बरामद किया गया। जिसे आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया आरोपीगणों की पहचान करने में सीसीटीव्ही कैमरा तथा आमजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!