छत्तीसगढ़

कोरबा : ग्राम अजगरखार में हुये अंधेकत्ल का फर्दाफाश 24 घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

कोरबा : चैकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 प्रार्थी की पत्नी सुंदरी बाई साहू घर के कीचन के सामने बरामदा में उबडी अवस्था में पडी हुई है, सिर में चोंट का निशान व काफी खुन फ्लोर जमीन में बहा हुआ है, आलमारी से करीब 11000 रूपये गायब है। प्रार्थी द्वारा पत्नी सुंदरी बाई को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में मारकर चोंट पहुंचाकर हत्या कर देने व आलमारी में रखे नकदी रकम 11000 रूपये चोरी करने लेने की सूचना दिया गया। जिसपर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुचकर सूचना तस्दीक किया गया तो पुलिस द्वारा भी प्रार्थी जगदीश के पत्नी सुंदरी बाई साहू को घर के कीचन के सामने बरामदा में खुन से लथपथ उबडी अवस्था में मृत मिली घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये। अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली, थाना बसना प्रभारी, भवंरपुर चैकी प्रभारी, सायबर सेल टीम एवं डाॅग स्क्वाड़ को शीघ्र घटनास्थल ग्राम अजगरखार पहुचकर घटना के अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उपरोक्त टीम घटनास्थल पहुचकर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु तीन टीम तैयार किया गया। जिसमें सभी टीमों द्वारा अलग-अलग दिशा में कार्य करते हुये अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु प्रार्थी पक्ष से, ग्राम वासियों से, तकनीकी सहायता से एवं रायपुर एफ0एस0एल0 टीम की मद्द ली जा रही थी कि पतासाजी दौरान सूचना मिली की घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ के दौरान सूत्रों से पता चला कि घटना के समय प्रार्थी के घर के आस पास कुछ लोग घूम रहे थे व प्रार्थी के दुकान कुछ सामान भी लेने आये थे पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के पास उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर यह पता की दिन करीब एक-डेढ़ बजें गांव का रहने वाला डिगेश यादव को प्रार्थी जगदीश साहू के घर से डरे सहमे हुये बाहर निकलते देखना बताये। जिसके आधार पर संदेही डिगेश यादव को तलाश कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर पुलिस टीम को टालमटो कर गुमराह करने का प्रयास किया गया। संदेही से बारिकी से पूछताछ करने पर अंततः टूट कर अपने अपराध को छीपा नही सका और बताया कि दिनांक 10.10.21 को प्रार्थी जगदीश साहू के घर दुकान में बीड़ी खरीदने गया था। दुकान बंद रहने पर मकान का मेनगेट को खोलकर घर अंदर जाना तथा प्रार्थी के पत्नी सुंदरी बाई को दुकान बंद कर घर पर थी तभी आरोपी उसके घर अंदर घुसा तो सुंदरी बाई द्वारा विरोध किया गया कि तुम मेरे घर मे कैसे आ गए तो आरोपी बोला कि मुझे बीड़ी चाहिए बीड़ी लेने आया हु जिसपर मृतिका सुंदरी बाई द्वारा मना किया गया और बोली कि पहले का भी उधारी है उसको दो और मेरे घर मे तुम कैसे घुस गए कहकर चिल्लाने लगी और वह बरामदे में आ गयी। इसी बाद लार दोनो की बीच बाद विवाद होने लगा तभी आरोपी मृतिका से मारपीट करने लगा बरामदे में रखे सील पत्थर के लोड़हा को उठाकर सुंदरी बाई से सिर में जोर से मार देना तथा सुंदरी बाई फ्लोर जमीन में गिरकर चिल्लाने से उसी के पहने हुये साड़ी को खीचकर उसके गले को बांध देना तथा पुनः लोड़हा से सिर में दो-तीन वारकर हत्या कर देना बताया एवं अंदर आलमारी में रखे नगदी रकम 11000 रूपयें को चोरी कर भाग जाना व घटना कर घर से निकलकर स्कूल के बोरिंग में हाथ-पैर धोकर अपने घर जाकर घटना के समय पहने खुन लगे कपड़े एवं नगदी रकम को छीपा देना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी डिगेश यादव के निशानदेही पर घटना के समय पहने खुन लगे कपड़े, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त लोड़हा पत्थर को जप्त कर आरोपी डिगेश यादव पिता धनीरराम यादव उम्र 23 वर्ष सा. अजगरखार चैकी भवंरपुर थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अप0क्र0 511/21 धारा 302,382,449 भादवि0 के तहत कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, चौकी भवंरपुर प्रभारी उमाकांत तिवारी, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत व टिम उक्त कार्यवाही मे शामिल रहे

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!