छत्तीसगढ़

कोरबा : पाली देशी शराब भटठी लूट की घटना अमेरिकन पिस्टल व नगदी जप्त तीन आरोपी गिरफ्तार…..

कोरबा : प्रार्थी विवेक कुमार डिक्सेना पिता स्व नरेन्द्र कुमार डिक्सेना उम्र 29 साल ग्राम-मुनगाडीह थाना पाली, जिला कोरबा छ.ग. जो कि मैं देशी मदिरा दुकान पाली में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है कि दिनांक 24.04.2024 को मेरी ड्यूटी प्रति दिन की तरह सुबह 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक था, कि कल मेरे परिवार में भाई का शादी होने के कारण मैं अपने दुकान प्रभारी सुकांत पाण्डे से रात्रि 08.00 बजे अनुमति लेकर देशी शराब दुकान से भाई के शादी में शामिल होने चला गया था। देशी मदिरा दुकान में कर्मचारी अनिल कुमार बृजेश कुमार, सतेन्द्र श्रीवास उपस्थित थे। रात्रि लगभग 09.30 बजे मुझे देशी मदिरा दुकान के कर्मचारी सतेन्द्र श्रीवास द्वारा फोन कर बताया कि देशी मदिरा दुकान का ग्रील आधा खुला था, ग्रील में संकल एंव ताला लगा हुआ था, ग्रील के नीचे से तीन अज्ञात व्यक्ति देशी मदिरा दुकान के अन्दर जबरदस्ती घुस कर बन्दूक नुमा हथियार दिखाकर गाली गलौच कर आज के शराब के कुल बिक्री रकम नगद को जिसमें 500, 200, 100, 50, 20, 10 रूपये के नोट थे, लूट कर तीनो मोटर सायकल से भाग गये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक-137/2024 धारा- 458, 397, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना किया गया।

मुखबिर से सूचना मिला कि घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सुतर्रा के आसपास देखा गया है निरीक्षक चमन सिंहा थाना प्रभारी पाली के द्वारा अविलम्ब सूचना तस्दीकी हेतु तत्काल पाली थाना में विषेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये मौका स्थल पहुंच कर साइबर सेल टीम कोरबा के साथ घेराबंदी कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 12 बीएन 3396 में सवार एक पतला दुबला व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर शेरू अंसारी उर्फ बाॅबी अंसारी पिता स्व. आजाद अंसारी उम्र 19 साल साकिन बायपास सुतर्रा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग. का होना बताया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना तथा जल्दी करोडपति बनने के लालच में घटना को अंजाम देना बताया मौके पर मेमोरंडम कथन लिया गया तथा आरोपी के द्वारा पेश करने पर एक घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीएन 3396 तथा एक नग अमेरिकन पिस्टल एवं नगदी रकम 60,000/रू (साठ हजार रूपये) समक्ष गवाहों के जप्त किया गया बाद दो अन्य आरोपी का पता तलाश कटघोरा पूंछापारा में किया गया जो भागने के फिराक में थे तत्काल थाना कटघोरा स्टाफ एवं पाली स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अब्दुल असलम पिता अब्दुल असीम उम्र 27 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.), विजय तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 20 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) को पकडा गया जिनके कब्जे से क्रमश: 91000/रू (इक्यानबे हजार) व 38200/रू(अठतीस हजार दौ सौ रूपये) नगदी जप्त किया गया है। कुल नगदी रकम 189200/रू(एक लाख नवासी हजार दौ सौ रूपये) घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक- सीजी 12 बीएन 3396 तथा घटना में प्रयुक्त एक नग अमेरिकन पिस्टल थाना पाली के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!