छत्तीसगढ़

कृषि विस्तार अधिकारी से की गई 652000 रूपये की आनलाईन ठगी के आरोपियों को मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार…

गरियाबंद – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक राम जी साहू पिता श्री निर्भय राम साहू उम्र 60 वर्ष साकिन हरदीभांठा के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला गरियाबंद के समक्ष शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था जो शिकायत आवेदन जांच हेतु थाना मैनपुर को पुलिस अधीक्षक महोदय के पत्र क्र0/पुअ/गरि/शिकायत/115/M-816/2021 दिनांक 04.03.2021 के मार्फत प्राप्त हुआ कि शिकायत आवेदन कि जांच पर आवेदक द्वारा बताया गया कि अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा स्वयं को सीनियर ऑफिसर एयरटेल कंपनी आर0के0 बुंदेला जिसका आफिस विजय नगर इंदौर मेट्रो टावर सेक्टर नंबर 2 ब्लॉक नंबर 75 इंदौर मध्य प्रदेश में है बताकर तथा अन्य नंबर धारक द्वारा स्वयं को जूनियर मैनेजर एवं सहायक मैनेजर एयरटेल कंपनी तिवारी बताकर दिनांक 25-06-2019 को उसके मोबाइल नंबर 9981949241 पर मैसेज भेज कर, कि आप जीत चुके हैं 2,85,000 रूपये और पल्सर बाइक ईनाम, एवं मो0नं0 9109207642 के धारक द्वारा बार-बार फोन लगाकर 15-16 लाख रूपया मिलेगा कहकर अब तक कुल 6,52,100 रूपया जमा कराकर पैसा आपके खाता में वापस कर दिया जावेगा बोल कर जमा कराते गये किन्तु प्रार्थी के खाता में किसी भी प्रकार से अनावेदकगण द्वारा रकम वापस नही किया गया एवं प्रार्थी रामजी साहू के सांथ धोखाधड़ी किया गया कि उक्त रिपोर्ट पर शिकायत जांच पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 420, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध थाना मैनपुर में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री रूपेश डण्डे एवं थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस तथा हमराह स्टाप सउनि हिंमाचल सिंह ध्रुव आर0 मिथलेश नागेश एवं आर0 प्रदीप कुरेटी की टीम गठित कर अपराध विवेचना में लगाया गया जिस कड़ी में सर्वप्रथम संदिग्ध मोबाईल नंबरो का लोकेशन लिया गया कि लोकेशन लेने पर सभी का लोकेशन लिधोराखाश टिकमगढ मध्यप्रदेश होना पाये जाने पर तथा खातो की जानकारी लेने पर खाताधारक का नाम गौतम वर्मा पिता बलदाउ सिंग वर्मा निवासी बेमेतरा तथा ईशू कुमार साहू पिता धनीराम निवासी ग्राम करगा थाना कुरूद जिला धमतरी ज्ञात होने पर आरोपियों की धर पकड़ हेतु सउनि हिमाचल ध्रुव के निर्देशन में टीम लिधोराखास टिकमगढ मध्यप्रदेश एवं बेमेतरा तथा अभनपुर कुरूद धमतरी के लिये रवाना कि गई जो संदेही नंबरो के लोकेशन के आधार पर लिधोराखास जाकर आरोपी सिद्धार्थ यादव पिता किशन लाल यादव उम्र 22 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ी जिसने अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह तथा उसका साथी अजय यादव ही नाम एवं सीम बदल-बदल कर प्रार्थी रामजी साहू से बात किया करते थे साथ ही घटना में प्रयुक्त ए0टी0एम0 कार्ड एवं सीम को उसके द्वारा तोड़कर जला देना बताया गया किन्तु उसके कब्जे से सहयोगी आरोपी गौतम वर्मा के द्वारा भेजे गये ए0टी0एम0 कार्डो के खाली लिफाफे प्राप्त हुये जिन्हे लेकर एवं बेमेतरा से आरोपी गौतम वर्मा की धर-पकड़ कर उससे भी पूछताछ करने पर उसने भी अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त खातो का पासबुक तथा ए0टी0एम0 कार्ड तथा सीम भेजने की पोस्ट आफिस की रसीद दिखाई जिसे भी साथ लेकर अभनपुर जाकर आरोपी ईशू कुमार साहू से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने भी अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त एस0बी0आई0 खाते का 03 नफर पासबुक दिखाया तथा ए0टी0एम0 कार्ड एवं सीम भेजने की रसीद दिखाई जिसे भी लेकर थाना आमद आने पर तीनो आरोपियो से सख्ती से पुछताछ करने पर समक्ष गवाहान मनोज निर्मलकर एवं खिलावन साहू के मेमोरण्डम कथन लेकर आवश्यक जप्तीयां करने पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से प्रकरण में समय 11.40 से 12.00 बजें तक विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना जरिये आर0एम0 के परिजनो को दी गई कि प्रकरण में धारा 120बी तथा 201 भादवि जोडी गई कि प्रकरण में एक आरोपी अजय यादव फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाये गये है एवं जल्द ही गिरफ्तार की जायेगी कि वर्तमान में गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

उक्त अपराध विवेचना में माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष महतो के निर्देशन में लगातार टिकमगढ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो से सम्पर्क कर आरोपियो की गिरफ्तारी में महती भुमिका निभाई गई है कि उक्त अपराध विवेचना में थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस, सउनि हिंमाचल ध्रुव, प्र.आर. विनोद नरेटी, प्र.आर. दिलीप सिन्हा, आर0 मिथलेश नागेश, आर0 प्रदीप कुरेटी सायबर सेल स्टाफ – भूपेन्द्र दीवान, खिलेश सोनी, सतीश, तरूण, व कमलेश की सराहनीय भुमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी 01- गौतम वर्मा पिता बलदाउ सिंह वर्मा ग्राम लोलेशरा थाना व जिला बेमेतरा

02- ईशू कुमार साहू पिता धनीराम साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम करगा थाना कुरूद जिला धमतरी।

03. सिद्धार्थ यादव पिता किशन लाल यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम अन्तपुरा थाना लिधोरा जिला टिकमगढ ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!