छत्तीसगढ़

कनिष्ठ यंत्री द्वारा 4,36,475 रूपयें का धोखाधड़ी करने पर आरोपी को किया गिरफ्तार..पेट्रोल पम्प में अवैध विद्युत कनेक्शन का किया जा रहा था हेरा फेरी..

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतों के मार्गदर्शन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रूपेश डाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना देवभोग के अपराध क्रमांक 12/2021 धारा 420,409,34 भादवि0, 138(1)(ग) विधुत अधिनियम के फरार आरोपी अनिल कुमार नामदेव पिता राजमनी नामदेव उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 42 आजाद चौंक स्ट्रीट नंबर 05, पोटिया, जिला दुर्ग (छ0ग0) हॉलिया मुकाम वार्ड क्रमांक 12 इंडियन पब्लिक स्कूल के सामनें बेमेतरा थाना कोतवाली बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ0ग0) को आज दिनांक 24/09/2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मामलें का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कार्यपालन यंत्री गरियाबंद बी0पी0 जयसवाल के द्वारा पेट्रोल पंप छैलडोंगरी में अवैध विघुत कनेक्शन दियें जानें के संबंध में जांच करने बाबत आदेशित करने पर प्रार्थी विनोद कुमार तिवारी अपने कनिष्ठ यंत्री शैलेन्द्र चंद्र कुसुम के साथ जाकर संबंधित पेट्रोल पंप में दियें गयें विघुत कनेक्शन के संबंध में जाचं किया और पाया कि पेट्रोल पंप मालिक जागेश्वर सिन्हा, लाईन विस्तार एंव ट्रांसफार्मर लगानें के कार्य का प्राक्कलन राशि का भुगतान नही किया है और कनिष्ठ यंत्री श्री अनिल कुमार नामदेव से मिली भगत कर अवैध रूप से लाईन, ट्रांसफार्मर एंव मीटर लगवाकर कनेक्श्न लेने का अवैध कार्य किया है कि उक्त कार्य में ठेकेदार अभिमन्यु साहु द्वारा इस कार्य की निविदा आदेश नही होने के बाद भी लाईन व ट्रांसफार्मर लगानें का कार्य कनिष्ठ यंत्री के मौखिक आदेश पर किया गया है कि उक्त कार्यवाही द्वारा छ0ग0 स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूश्न कंपनी लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी कर 436475.00 रूपये का नुकसान पहॅुचाया गया जिस पर 01- श्री अनिल कुमार नामदेव तत्कालीन, कनिष्ठ यंत्री, छ.स्टे.पा.डि.कं.लिमि. वितरण केन्द्र अमलीपदर एंव वर्तमान कनिष्ठ यंत्री, छ.स्टे.पा.डि.कं.लिमि. वितरण केन्द्र बेमेतरा(ग्रामीण) जिला बेमेतरा (छ.ग.) मोबाईल नंबर 7892090890 02- श्री जागेश्वर सिन्हा पिता श्री ललित सिन्हा, मेसर्स तन्मय फ्यूल्स, ग्राम छैलडोंगरी, जिला गरियाबंद (छ0ग0) 03- श्री अभिमन्यु साहू, प्रो. मेसर्स. साहू इन्टर प्राईजेस महासमुंद, पता वार्ड नंबर 06 नवापारा, महालक्ष्मी निवास के पास महासमुंद के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के संबंध में एक लिखित आवेदन मय जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिस पर अपराध धारा 420,409,34 भादवि0 एंव 138(1)(ग) विघुत अधिनियम का अपराध होना पायें जानें पर थाना देवभोग में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था कि प्रकरण के आरोपी 01.जागेश्वर सिन्हा 02. अभिमन्यु साहू को दिनांक 23/07/2021 के क्रमश 13/30 व 14/15 बजें गिरफतार किया गया, कि आरोपीगण द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के दियें गयें निर्देश के अनुसार 25,000 – 25,000 रू0 का जमानतनामा आदेश पेश किया, जिस पर आरोपीगणों को न्यायालय के उपबंध के शर्त पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया तथा प्रकरण के फरार आरोपी अनिल कुमार नामदेव का लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि पतासाजी के दौरान आरोपी अनिल कुमार नामदेव का मोबाईल टॉवर लोकेशन के आधार पर आज दिनांक 24/09/2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल एंव थाना स्टाफ के आरोपी के मकान ग्राम बेमेतरा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर धर दबोचा गया।

कि उक्त् कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, प्रआर0 विजय मिश्रा, आरक्षक देवेन्द्र सोनवानी, आरक्षक राहुल तिवारी, आरक्षक इन्द्र यादव, आरक्षक भरत सेन, सैनिक अशोक कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!