छत्तीसगढ़

ऑनलाईन शॉपिंग साइट से मंगाये गये चाकू/छुरी एवं अन्य धारदार उपकरणों को किया गया बरामद….

जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रार्न्तगत ऑनलाईन शॉपिंग साइट से आपत्तिजनक चाकू/छुरी मंगाई जा रही है जिससे इन साधनों का उपयोग अपराध घटित करने में एवं अनेक प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने की संभावनायें बनी रहती है जिसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डे के निर्देशन में ऑनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक की अवधि में ऑनलाईन चाकू/छुरी खरीदी करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई गई जो जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र के कुल 349 लोगों ने चाकू/छुरी मंगाई इन सभी लोगों से ऐसे आपत्तिजनक चाकू/छुरी की बरामदगी हेतु जिला जशपुर के चारों अनुविभाग में अलग‐अलग टीम गठित की गई जिन्होनें 349 में से 204 चाकू/छुरी बरामद किया गया है शेष 145 चाकू छुरी गुम/खराब हो चुके थे।

1. अनुविभाग जशपुर के टीम नंबर 1 में प्र.आर. निर्मल बड़ा एवं आर.217 बसंत खूिंटया एवं टीम नंबर 2 में सउनि नरेन्द्र सिंह एवं आर.440 जेवियर तिग्गा को कुल 115 नग चाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 01 एवं 02 के द्वारा कुल 69 नग बरामद किया गया।

2. अनुविभाग कुनकुरी के टीम नंबर 1 में प्र.आर. परमजीत सिंह एवं आर.403 नंदलाल यादव एवं टीम नंबर 2 में उप निरी. प्रदीप सिदार एवं आर.681 रामसागर नायक को कुल 90 नगचाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 01 एवं 02 के द्वारा कुल 54 नग बरामद किया गया।

3. अनुविभाग पत्थलगांव के टीम नंबर 1 में सउनि उमेश प्रभाकर एवं आर.667 देव सिंह एक्का एवं टीम नंबर 2 में सउनि. रामनाथ राम एवं आर.310 निर्मल नाग को कुल 88 नग चाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 01 एवं एवं 02 के द्वारा कुल 55 नग बरामद किया गया।

4. अनुविभाग बगीचा के टीम नंबर 1 में प्र.आर.323 रामानुजम पाण्डेय एवं आर.685 मुकेश पाण्डेय एवं टीम नंबर 2 में सउनि. देवनारायण यादव एवं आर.747 उमेश भारद्वाज को कुल 56 नग चाकू/छुरी बरामद करने हेतु दिया गया था जिसमें से टीम नंबर 01 एवं 02 के द्वारा कुल 26 नग बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल में पदस्थ उप निरी0 नसरूद्दीन अंसारी, प्र0आर0 हरिशंकर राम, आर0 सोनसाय भगत अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपरोक्त टीम में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।जिला पुलिस जशपुर आमजन से अपील करती है ऐसे हथियार जो आर्म्स एक्ट की श्रेणी में आते है ,अपने पास न रखें एवं उसका उपयोग न करें।

सायबर की पाठशाला

जिला जशपुर के विभिन्न थानों एवं चौकी क्षेत्रों की भोली भाली जनता को विभिन्न प्रकार के स्कीम व प्लेटफार्म्स में पैसों का लालच देकर जनता के साथ ऑनलाईन ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इन ठगी के शिकार लोगों की शिकायत को जशपुर पुलिस द्वारा ऑनलाईन रजिस्टर्ड किया जा रहा है अभी तक कुल 99 शिकायतें दर्ज की गई है। आम जनता का कुल 281214 रूपये होल्ड कराया गया है* जिसे पीड़ितों के खाते में वापस कराने की प्रक्रिया की जा रही है और आम जनता में सायबर ऑनलाईन ठगी से बचने एवं इसके शिकार होने से बचने हेतु सायबर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विश्वास अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों में विश्वास की चौपाल लगाकर पण्डरापाठ क्षेत्र में एवं अन्य क्षेत्रों में महिला जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं ग्राम रक्षा समिति के गठन के कार्यक्रम भी चालू है और इसी क्रम में *विश्वास अभियान के तहत सायबर जागरूकता के तहत सायबर की पाठशाला प्रत्येक थाना/चौकी क्षेत्र के ग्रामों में चलाया जाएगा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!