छत्तीसगढ़

ऑनलाईन ठगी के आरोपी गिरफ्तार, 08 नग मोबाईल जप्त, 1 माह के भीतर ऑनलाईन ठगी के आरोपी को धर दबोचा..

रायपुर :- दिनांक 28.07.2021 को प्रार्थीया श्रीमति शम्पा धर गुप्ता पति एम.के. उहाडे उम्र 52 वर्ष साकिन एल.आई.जी. 105 फेस 02 थाना उपस्थित आकर आवेदन प्रस्तुत की आरोपी द्वारा प्रार्थीया को नौकरी लगाने का झांसा देकर फोन पे के माध्यम से 256597 रुपये फ्रौड कर पैसा आहरण कर लेने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर के द्वारा महिला के साथ हुई ठगी को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना में अप0 क्र. 111/2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्ग दर्शन से प्रकरण की जानकारी एकत्रित की गई एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री आकाश राव गिरपुंजे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में जानकारी एकत्रित करने के पश्चात तत्काल थाना कबीर नगर से टीम गठित कर आरोपीगणों की पतासाजी हेतु दिल्ली की ओर रवाना किया गया प्रार्थीया के मोबाईल नंबर का कॉल डिटेल, प्रार्थीया के द्वारा विभिन्न बैंक खातो में जमा कराये गय पैसों की जानकारी के आधार पर थाना कबीर नगर की टीम द्वारा पुरे लगन एवं मेहनत से कार्य कर संदेहियों को अल्प समय में ही ढूंढ निकाला गया जिसमें संदेही 01 प्रशांत पिता सुशील कुमार उम्र 28 वर्ष साकिन जमुनापारा बी10/10 थाना कल्याणपुरी जिला पूर्व दिल्ली, 02 अंकुश कुमार पिता सतीश कुमार उम्र 27 वर्ष साकिन त्रिलोकपुरी बी16/145 थाना मयूर विहार नोयडा दिल्ली में कपड़ा मार्केट के पास को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त आई फोन सहित कुल 08 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल एवं नगदी 7500 रुपये जप्त किया गया साथ ही आरोपीगणो के पास से घटना में प्रयुक्त बैंक खातो के दस्तावेज भी जप्त किये गये। प्रार्थीया से प्राप्त ठगी के लगभग 25000 रुपये खाते से सीज (होल्ड) करवाया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय के मंशा अनुसार आगे भी इस प्रकार के सायबर ठगी के प्रकरणों में संवेदनशीलता से प्रयुक्त कार्यवाही किया जाता रहेगा। उक्त आरोपी को पकड़ने मे सउनि नरेश कुमार देवांगन, आर. 2002 बिरेन्द्र बहादुर, आर. 1336 राजेश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!