छत्तीसगढ़

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त बिलासपुर पुलिस, सट्टा/ जुआँ के 50, NDPS के 5, आबकारी के 15 से अधिक प्रकरण दर्ज….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले में आपराधिक तत्वों, सट्टा व जुआ खेलने/ चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश पर जिले के सभी थानों में कार्यवाहियाँ की गई हैं

थाना सरकंडा – सट्टा जुआ अधिनियम 4(क) के तहत 14 प्रकरण
थाना कोतवाली सट्टा प्रकरण में 5 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही
थाना तारबाहर -कुल 4 प्रकरण में चार आरोपियों को 4 सार्वजनिक द्रुत अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर 3080 रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया है
थाना सिविल लाइन – सट्टा जुआ अधिनियम के तहत कुल 3 प्रकरण में नगद रकम 1260 एवं 1070 की सट्टा पट्टी कुल 3307 जुमला रकम जप्त किया गया
थाना सकरी – सट्टा के पांच प्रकरण *थाना पचपेड़ी* से 4(क)सट्टा सार्वजनिक जुआ अधिनियम के एक प्रकरण कुल जप्त रकम 1170
थाना तखतपुर – सट्टा के 2 प्रकरण
थाना मस्तूरी – सट्टा के 4 प्रकरण कुल जप्त रकम 3470 रुपए
थाना सिरगिट्टी- जुआ के 3 प्रकरण 11 आरोपी जप्त रकम ₹19200 एवं सट्टा-9 प्रकरण, जप्ती2730₹
थाना तोरवा- सट्टा के पांच प्रकरण लगभग ₹ 2500
थाना कोतवाली द्वारा पांच सट्टा की कार्यवाही में लगभग ₹2300 की जब्ती की गई है

इसी तारतम्य में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सरकंडा से एक प्रकरण,थाना सकरी से एक प्रकरण,थाना तखतपुर से एक प्रकरण तथा थाना सिरगिट्टी से 2 प्रकरण कुल 5 प्रकरण दर्ज किया गया।

इसी अभियान के क्रम में आबकारी अधिनियम के तहत थाना मस्तूरी से 34(1) आबकारी एक्ट एक प्रकरण कुल 2 लीटर जप्त

थाना कोटा से आबकारी अधिनियम 34(2) के 2 प्रकरण कुल 35 लीटर महुआ शराब जप्त
थाना बिल्हा से 34(2) आबकारी अधिनियम एक प्रकरण 36(च) प्रकरण में कार्यवाही की गई है

नशा विरुद्ध अभियान में आज सट्टा के 35 प्रकरण में कुल ₹20510 व जुआ के 03 प्रकरण में कुल ₹19200 जप्त किए गए।अवैद्ध शराब की बिक्री पर आबकारी ऐक्ट के तहत कुल 17 प्रकरणों में 116 ली शराब जप्त कर 14 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कुल 05 प्रकरणों में 6.350किलो गंजा क़ीमती लगभग ₹41000 जप्त किया गया।

बिलासपुर पुलिस द्वारा यह कार्यवाही भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।इस कार्यवाही दौरान स्थायी वारंटी की गिरफ़्तारी के साथ साथ सिरगिट्टी व तोरवा पुलिस के द्वारा नाबालिक बच्चों एवं व्यक्तियों को नशे के लिए बोनफिक्स सॉल्यूशन नहीं बेचने हेतु कुल 17 टायर दुकानदारों को हिदायत देकर वचन पत्र भरवा भरवाया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!