तखतपुर : दिनांक 08.08.2023 को ग्राम ढनढन निवासी अशोक अनंत व शिवचरण डाहिरे, तथा मनीराम सोनवानी तीनों मिलकर ग्राम ढनढन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामकुमार दुबे को गाली गलौच कर रास्ता रोककर, मारपीट किए थे तथा शिक्षक का हेलमेट को भी तोडफोड किए थे, जो आरोपियों के विरूद्व अपराध कायम कर पूर्व में आरोपी अशोक अनंत तथा शिवचरण डाहिरे गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया था। मामले का आरोपी मनीराम सोनवानी घटना दिनांक से लगातार फरार था, जिसे आज दिनांक 03.10.2023 को तखतपुर पुलिस द्वारा गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरप्तार आरोपी – मनीराम सोनवानी उर्फ मनीष पिता हरप्रसाद सोनवानी उम्र 38 साल निवासी ग्राम ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग.