कोण्डगांव : थाना मर्दापाल क्षेत्र अंतर्गत पोहमार निवासी नाबालिक बच्ची को अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने का अपराध पाए जाने से दिनांक 27.04.2024 को धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दिनांक 28. 4. 2024 को सुबह 4:00 बजे प्रार्थी की बेटी घर आने से उनके माता-पिता के द्वारा पूछने से बतायी ग्राम हसलनार के खेमेश्वर बघेल द्वारा प्रेम करता हूं शादी करूंगा कहता था और घटना दिनांक को मुझे चल तुमको शादी करना है कह कर अपने साथ में जबरदस्ती अपने घर हसलनार भगाकर ले गया और मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है आरोपी खगेश्वर बघेल पीछले कई महिनों से अब तक कई बार नाबालिक बच्ची का शारीरिक शोषण किया, विवेचना के दौरान 366,376 (2)(ढ) भादवि व धारा 06 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई,मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ।
Related Articles
वर्चुअल ‘शादी’, असली ब्लैकमेल! नाबालिग को झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया, फिर दोस्त से शारीरिक संबंध बनाने को किया मजबूर
फिक्स डिपॉजिट और पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड: SBI मैनेजर सहित कई को ठगने वाले दो अंतर्राज्यीय ठग मुंबई-पुणे से गिरफ्तार..
टोनही बताकर मारपीट: पुलिस अधिकारी समेत 8 गिरफ्तार, जेल भेजा; मृतिका को ज़िंदा करने का दावा करने वाला बैगा फरार..
















