कांकेर : वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्ययम से फ्रेंड रिक्वेक्ट आने पर एक्सेप्ट की थी एवं पीड़िता के मोबाईल नंबर पर आरोपी अपने मोबाईल नंबर से बातचीत करने लगा बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता कुछ फोटो रख लिया था। पीड़िता की विवाह 17 अप्रैल 2024 को होने पर, विवाह के 01 माह बाद 18 मई 2024 को पीड़िता के कुछ फोटो को ऐडिट करके जान पहचान वालों के पास बदनाम करने की नियत से वायरल कर रहा है । प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (भादवि) के दिशानिर्देशन में श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर श्री संदीप पटेल (भादवि), श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक कांकेर श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर श्री प्रषांत कुमार सिह पैकरा के मार्गदर्षन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली के हमराह स्टाप (टीम) तैयार कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल की मदद से आरोपी महेष ठाकरे को रेल्वे स्टेषन रायपुर से दिनांक 31.05.2024 को पकड़ा गया।
आरोपीः- महेष ठाकरे पिता स्व. हरि ठाकरे उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कसाखुर्द थाना चारोटी जिला पालघर महाराष्ट्र
आरोपी के कब्जे सेः- 01 नग मोबाईल इनफिनिवस कम्पनी का जिसमें सीम लगा हुआ जप्त किया गया है।




















