रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में आज चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में तीन गांजा तस्करों को वैगनआर कार सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से नकदी रकम 2000 रूपये तथा 1.152 किलोग्राम गांजा, बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 5,500 रुपये है। तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी- 1. आशीष राठौर पिता स्व. विनय कुमार (37 वर्ष) निवासी विनोबानगर थाना चक्रधरनगर 2. लतीफ खान पिता खलील खान (42 वर्ष) निवासी संगी कॉलोनी सर्किट हाउस रोड थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ 3. कमल बेहरा पिता गोपाल बेहरा (49 वर्ष) निवासी ग्राम औराईमुडा, घरघोड़ा




















