विश्व/विदेश
एक मां की तस्वीर ने जीत लिया दुनिया का दिल
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
सिएना इंटरनेशनल फोटो अवार्ड्स में हसन घईडी की एक तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है। तस्वीर में सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स में रहने वाली एक मां लड़ाई खत्म होने के बाद अपने टूटे हुए घर में वापस लौटी है। जहां, उसे अपने बच्चे की खिलौना गाड़ी मिल गई है, वह उसे लेकर घर की टूटी सीढ़ियों से नीचे उतर रही है। इस तस्वीर ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। फोटो का नाम ‘मदर’ दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये