रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मूल रूप से भोपाल (मध्य प्रदेश) के निवासी हैं और वे गांजा बेचने की फिराक में थे।
11 किलो 756 ग्राम गांजा जब्त, कीमत ₹1.17 लाख
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 11 किलो 756 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1,17,000/- रुपये है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में की गई।
साईं मंदिर के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को 08.10.25 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत राधा स्वामी नगर बस स्टैण्ड रोड स्थित सांई मंदिर के पास दो व्यक्ति बैग में गांजा रखकर बेचने की तैयारी में हैं।
सूचना मिलते ही, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और थाना प्रभारी पुरानी बस्ती निरीक्षक शील आदित्य सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संतोष विश्वकर्मा और ताराचन्द लोधी बताया, जो दोनों भोपाल, मध्य-प्रदेश के निवासी हैं। दोनों के बैग की तलाशी लेने पर अलग-अलग पैकेटों में गांजा रखा मिला, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 397/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- संतोष विश्वकर्मा पिता डालचन्द विश्वकर्मा, उम्र 19 साल, निवासी अयोध्या नगर अस्पताल केसर (झुग्गी), जिला भोपाल (म.प्र.)।
- ताराचन्द लोधी पिता फुन्दी लाल लोधी, उम्र 58 साल, निवासी अयोध्या नगर अस्पताल केसर (झुग्गी), जिला भोपाल (म.प्र.)।
नशे के कारोबार के खिलाफ ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत रायपुर पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। इस कार्यवाही में एसीसीयू और पुरानी बस्ती पुलिस के कई जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




















