छत्तीसगढ़

रायपुर: अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में अव्यवस्था फैलाने वाले 695 बसों पर की गयी कार्यवाही, बनाया गया ई-चालान…

राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव से प्रतिदिन लगभग 900 से अधिक बसों का संचालन होता है। बस चालकों द्वारा निर्धारित स्टापेज पर बस को न रोककर कहीं भी यात्री बिठाने/उतारने का कार्य किया जाता है जिससे नागरिकों को काफी असुविधा होती है। नागरिकों से मिल रही लगातार शिकायत पर डॉ. लाल उमेद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर डॉ प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात , गुरजीत सिंह व सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में 46 बस संचालकों का बैठक लेकर समझाईश दिया गया था परंतु बस स्टैंड के भीतर अव्यवस्था एवं बाहर सड़कों पर बसों को रोककर सवारी बिठाने का काम बंद नही हुआ। अव्यवस्था को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी भाठागांव बस स्टैंड श्री प्रमोद कुमार सिंह द्वारा लगातार 03 दिनों तक टीम के साथ अभियान चलाकर भाठागांव बस स्टैंड से भाठागांव चौक तक एवं रिंग रोड 01 के किनारे अवैध पार्किंग करने वाले 676 बसों पर मोटरयान अधिनियम के धारा 122/177 के प्रावधान अंतर्गत ई-चालान की कार्यवाही किया गया। 

इसी तरह रिंग रोड 01 में भाठागांव चौक के दोनों तरफ अवैध पार्किंग कर यातायात बाधित करने वाले 42 ई-रिक्शा, 22 कार एवं 27 मोटरसायकल पर कार्यवाही कर ई-चालान बनाया गया है।

बता दें कि टूरिज्म परमिट वाले वाहनों को अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से संचालन करने की अनुमति नही है इसके बावजूद भी बस स्टैंड से संचालित किये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है। बस स्टैंड में टूरिज्म परमिट वाले वाहनें अनावश्यक खड़े रहकर बस स्टैंड की व्यवस्था बिगाड़ते है। हमसफर ट्रेव्हल्स की टूरिज्म परमिट वाले बस क्रमांक एम.पी.-41-जेड.जी.-7786 पर बस स्टैंड के भीतर खड़े पाये जाने के कारण परमिट शर्तों का उल्लंघन के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 5000 रूपये का फाइन किया गया । आगे टूरिज्म परमिट वाले बसों के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से संचालित करते हुए पाये जाने पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।  

अपीलः- बस संचालकों से अपील है कि बस स्टैंड में बसों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करें ताकि यात्रियों को असुविधा न हो साथ ही बस स्टैंड के बाहर कहीं भी बस रोककर सवारी बिठाने व उतारने का काम न किया जाए इससे यातायात बाधित होता है साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। टूरिज्म परमिट वाले बसों को परमिट शर्त के अनुसार संचालित करें बस स्टैंड में अनावश्यक पार्किंग न कराये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!